Skip to content
Advertisement

World Trade Center Jharkhand: भारत सरकार ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को किया रद्द तो हेमंत सोरेन ने खुद ही इसे पूरा करने का जिम्मा उठाया

World Trade Center Jharkhand: भारत सरकार द्वारा राजधानी रांची (World Trade Center in Ranchi) में बन रहे वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का प्रोजेक्ट रद्द करने के बाद अब राज्य सरकार ने खुद ही इसे पूरा करने की जिम्मेदारी ली है l मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है l

Advertisement
Advertisement

बताते चले की कोर कैपिटल एरिया में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसी साल 29 जुलाई को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की आधारशिला रखी थी, लेकिन शिलान्यास के एक महीने बाद ही भारत सरकार ने प्रोजेक्ट शुरू होने की विलंब की बात करते हुए इसे रद्द कर दिया और प्रोजेक्ट के लिए आवंटित हुए पैसों को वापस मांग लिया. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए अब हेमंत सरकार ही पूरा पैसा लगायेगी.

World Trade Center Jharkhand: 3.45 एकड़ में 44.6 करोड़ की लागत से होना है निर्माण

रांची के धुर्वा क्षेत्र स्थित 3.45 एकड़ में फैली वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को बनाने मे करीब 44 करोड़ 60 लाख रुपए खर्च होगे l वहाँ जी प्लस फाइव भवन का निर्माण किया जाना हैl वर्ष 2019 में भारत सरकार ने अनुमोदन की पहली किस्त 9.80 करोड़ रूपए झारखंड को आवंटित किया था लेकिन उसके बाद COVID संक्रमण की आशंका के कारण दो वर्ष लॉकडाउन की स्थिती रहीl इसके अलावा अन्य कारणो से भी राशि होने के बावजूद वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बनने की प्रक्रिया शुरू नही हो सकी l संक्रमण की आशंका कम होने के बाद राज्य सरकार ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बनाने की दिशा में तेजी से काम शुरू किया, हालांकि केंद्र सरकार ने इसे नजरंदाज करते हुए पहले दिया हुआ अनुदान वापस मांग लिया l

World Trade Center Jharkhand: ट्रेड सेंटर के शुरू होने से लोकल उत्पादों को मिलेगा विदेशी बाजार

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर प्रोजेक्ट के निर्माण का उद्देश्य ही ग्रामीण इकोनॉमिक को मजबूती प्रदान करना है साथ ही निर्यात को भी बढ़ावा देना है l बताते चले की वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के निर्माण का उद्देय हर तरह की सुविधाएँ एक ही छत की नीचे उपलब्ध कराना है l इसके जरिए लोकल उत्पादों को विदेशी बाजार उपलब्ध कराने का रोड मैप तैयार किया गया है.

Also Read: झारखंडी जनभावना के अनुरूप रहा हेमंत सरकार का साल 2022, आदिवासियों-मूलवासियों की सरकार साबित हुई हेमंत सरकार

Story By: Divya Kumari

Advertisement
World Trade Center Jharkhand: भारत सरकार ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को किया रद्द तो हेमंत सोरेन ने खुद ही इसे पूरा करने का जिम्मा उठाया 1