Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Hazaribagh News: बाबूलाल मरांडी ने कहा, 2024 आने वाला है अब विश्राम का नहीं बल्कि परिश्रम करने का समय

Arti Agarwal

Hazaribagh News: हजारीबाग सदर के विधायक मनीष जयसवाल ने शुक्रवार को शहर के द पैराडाइज रिसोर्ट परिसर में कार्यकर्ता वार्षिक मिलन-सह- ई रिपोर्ट कार्ड-2022 विमोचन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा विधायक दल के नेता सह झारखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और विशिष्ट अतिथि बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव शामिल हुए.

हजारीबाग में रिपोर्ट कार्ड विमोचन के अवसर पर झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कही। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए विधायक मनीष जायसवाल के निरंतर 8 वर्ष बतौर विधायक पूरे करने पर बधाई दी। बाबूलाल मरांडी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि 2024 आने वाला है अब महज कुछ महीने बचे हैं। कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि अब विश्राम का नहीं बल्कि परिश्रम करने का समय है।

Hazaribagh News: मनीष जायसवाल ने रिपोर्ट कार्ड पेश कर कहा, जनता ने जो दायित्व दिया उसे पूरा कर रहा हूँ

विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि के लिए रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करना जनहित में अत्यंत आवश्यक है। ताकि जनता ने जिस आशा और विश्वास के साथ उन्हें यह दायित्व प्रदान किया है उसके निर्वहन में हुए जनता की अदालत में कितना सक्षम होते हैं इसका आकलन हो सके।

Also Read: Khatiyani Johar Yatra: झामुमो ने खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण को सफ़ल करने के लिए बनाई रणनीति