Koderma: कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड के दशारो पंचायत क्षेत्र के दशारो खुर्द निवासी रामेश्वर यादव के पुत्र CISF के जवान मनोज यादव उम्र 30 वर्ष का इलाज के दौरान दुगापुर अस्पताल में बुधवार की देर शाम निधन हो गया. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व आसनसोल में ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए दुर्गापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां बुधवार की शाम उनका निधन हो गया. गुरुवार के अहले सुबह मनोज यादव का शव पैतृक गांव दशारो खुर्द में पहुंचते उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. उनका अंतिम संस्कार दशारो खुर्द स्थित मुक्ति धाम बराकर नदी तट पर किया गया. इस घटना से दशारो खुर्द समेत आस-पास के गांव में मातम छा गया है. मनोज यादव के निधन से लोग काफी दुखी है.
बता दें कि मनोज यादव वर्ष 2017 में सीआईएसफ में भर्ती हुए थे. वह आसनसोल के कोलियरी में पदस्थापित थे. अपने पीछे पत्नी सुनैना देवी, 5 वर्षीय पुत्र सोनम कुमारी वा 2 वर्षीय पुत्र मयंक कुमार को छोड़ गए हैं.
उनके निधन की सूचना मिलने के बाद कोडरमा सांसद केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी विधायक डॉ नीरा यादव पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता प्रखंड प्रमुख विजय कुमार सिंह भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय यादव समाजसेवी सुरेंद्र यादव स्थानीय मुखिया उपासना देवी उनके घर पहुंचकर परिजनों का ढांढस बंधाया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.