Skip to content
Advertisement

Koderma News: तिलैया डैम में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन ने शुरू किया प्रशिक्षण, रोजगार के मिलेंगे साधन

Advertisement
Koderma News: तिलैया डैम में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन ने शुरू किया प्रशिक्षण, रोजगार के मिलेंगे साधन 1

Koderma News: झारखंड के कोडरमा जिले में स्थित तिलैया डैम में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है. कुछ महीनों पहले एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन भी किया गया था जो काफ़ी हद तक सफल रहा.

Advertisement
Advertisement

जिला उपायुक्त आदित्य रंजन की पहल से तिलैया डैम में साहसिक खेल हेतु एडवेंचर स्पोर्ट्स कराने के लिए 15 अभ्यर्थियों का ट्राइल लिया गया. यह ट्राइल पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग रांची के मार्गदर्शन पर किया गया. जिसमें 10 अभ्यर्थी सफल हुए. इन 10 अभ्यर्थियों को पर्यटन विभाग कोडरमा से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ताकि आने वाले समय में तिलैया डैम में एडवेंचर स्पोर्ट्स का विकास किया जा सके.

Koderma News: तिलैया डैम में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन ने शुरू किया प्रशिक्षण, रोजगार के मिलेंगे साधन 2
Twitter

Koderma News: एडवेंचर स्पोर्ट्स होने से युवाओं को मिलेगा फायदा होगा, रोजगार भी होने उपलब्ध

तिलैया डैम में एडवेंचर स्पोर्ट्स होने से यहां के युवाओं को काफी फायदा होगा और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान होंगे. साथ ही वहां के ग्रामीण लोगों को रोजगार से जोड़ने का कार्य पर्यटन विभाग द्वारा किया जा रहा है. इस कार्य से जिले में पर्यटन क्षेत्र में बढ़ावा होगा और इस क्षेत्र का विकास होगा. चयनित अभ्यर्थियों को एनएएफ चैप्टर झारखंड बिहार के प्रशिक्षु द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Also Read: Jharkhand News: सरकारी विद्यालय के छात्रों को मिलेगी साइकिल- दो साल से बंद थी योजना, जाने पूरी प्रक्रिया