Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News: पुलवामा हमले में शहीद जवानों को टीम जीरो झारखंड के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजन कर दी श्रद्धांजलि

Koderma: पुलवामा हमले (Pulwama Attack) में शहीद हुए 40 वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए सामाजिक संगठन टीम जीरो झारखंड के द्वारा झंडा चौक झुमरी तिलैया में सुबह 11:00 बजे से श्रद्धांजलि सभा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया हैं, जिसमें जिले के सभी सामाजिक संगठन रक्तवीर सेवा संघ , रक्त सेवा संघ , अब्दुल कलाम सेवा समिति, सहारा फाउंडेशन , हुसैनी कमेटी , कीप स्माइलिंग हिंदुस्तान, हेल्पिंग हैंड, दलित विकास बिंदु के अलावा राज्य सरकार के कर्मचारी, जिला बल के जवान एवं जिलावासी शिरकत किए,

Also Read: Koderma News: CISF जवान का शव पैतृक गांव पहुंचने पर अंतिम यात्रा में लोगों की उमड़ी भीड़, केंद्रीय मंत्री, विधायक समेत अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि सभा में मनोज कुमार झुन्नू, अली हैदर (बंटी), नवीन कुमार, असलम खान, कुलबीर सलूजा, जयप्रकाश राम, पंकज साव समेत जिले के कई गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की एवं करीब 30 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें अली हैदर (बंटी), चंदन कुमार, विकास कुमार, गौतम ऋषि, सुनील कुमार, सौरभ कुमार ,रोशन राज, झूलन कुमार सोनी , अनंत कुमार, वीरेंद्र कुमार, कुमार सौरभ , प्रभाकर सिंह, अमन राज , विनोद साव, आकाश प्रजापति , सलिम अहमद, अमर यादव , मनिष कुमार दुबे, अशरफ अंसारी , नवाब खान, धर्मजित कुमर, बिपिन कुमार, सुनिल कुमार, मो0 जावेद, अजय पासवान, राम कुमार आदि ने लोगों ने रक्तदान किया