Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Jharkhand Home Guard Vacancy 2023: झारखण्ड में निकली 7वीं, 10वीं पास के लिए 1478 पदों पर भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन!

Jharkhand Home Guard Vacancy 2023: झारखंड में होम गार्ड वैकेंसी 2023 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर आई है. झारखंड सरकार ने धनबाद (Dhanbad) जिले में होम गार्ड वैकेंसी 2023 के लिए नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है. धनबाद जिले के सभी ब्लॉकों में महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए निम्नलिखित सीटें आरक्षित की गई हैं. जिसमें में 7वीं पास एवं 10वीं पास अभ्यर्थी के लिए होम गार्ड के 1478 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. जारी विज्ञापन में बताया गया कि झारखंड होम डिफेंस कॉर्प्स, धनबाद ने होम गार्ड्स (ग्रामीण और शहरी) में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया आगामी 21 फरवरी से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च 2023 तक निर्धारित की गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट dhanbad.nic.in पर जाकर अपना आवेदन ऑनलाईन भर सकते है.

Jharkahnd Home Guard Vacancy 2023: इस क्षेत्र में इतने पदों पर निकली भर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लिए 638 पद भर्ती ली जाएगी. वहीं शहरी क्षेत्र के 840 पदों पर भर्ती की जाएगी. यह भर्ती ब्लॉक स्तर में महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए आरक्षित की गई हैं.

Jharkhand Home Guard Vacancy 2023: ब्लॉक वाइज Vacancy Details

Jharkhand Home Guard Vacancy 2023: झारखण्ड में निकली 7वीं, 10वीं पास के लिए 1478 पदों पर भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन! 1


अभ्यर्थी को धनबाद जिला के उस प्रखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए जहां से ग्रामीण गृह रक्षक / शहरी गृह रक्षक के रूप में आवेदन करेंगे.

Also read: Jharkhand Home Guard Vacancy 2023: झारखण्ड में निकली 7वीं पास के लिए होम गार्ड भर्ती, इस तिथि से करें आवेदन

Jharkhand Home Guard Vacancy 2023: शेक्षणिक योग्यता एवंउम्र सीमा

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए, जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 07वीं कक्षा पास होना जरूरी है. वहीं शहरी क्षेत्रों के लिए, जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है. आवेदन करने वालें उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र सीमा 19 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष के बीच होना चाहिए.

Jharkhand Home Guard Vaccancy 2023: शारीरिक मापदंड

Jharkhand Home Guard Vacancy 2023: झारखण्ड में निकली 7वीं, 10वीं पास के लिए 1478 पदों पर भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन! 2

Jharkhand Home Guard Vacancy 2023; शारीरिक जांच परीक्षा :


इसके अंतर्गत 1 मील की दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, शार्ट, फूल सम्मिलित होगा जिसमें निम्नलिखित अंक प्रदान किए जाएंगे.

Jharkhand Home Guard Vacancy 2023: झारखण्ड में निकली 7वीं, 10वीं पास के लिए 1478 पदों पर भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन! 3

हिंदी लेखन क्षमता परीक्षा : शारीरिक जांच परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को हिंदी लेखन क्षमता की परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा जिसमें ग्रामीण गृह रक्षक के लिए सातवीं कक्षा तथा शहरी गृह रक्षकों के लिए दसवीं कक्षा के स्तर अनुसार प्रश्न पूछे जाएंगे यह परीक्षा क्वालीफाइंग होगा जिसमें 100 अंक में से पास होने के लिए 30 अंक लाना होगा.

तकनीकी दक्षता परीक्षा : सिर्फ शहरी गृह रक्षकों अभ्यर्थियों के लिए सभी जांच परीक्षा की समाप्ति के बाद उपयुक्त अधिसूचना में दिए गए प्रावधान के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी मेरिट लिस्ट तैयार होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल जांच तथा पुलिस द्वारा कैरेक्टर सत्यापन कराने के पश्चात गृह रक्षा वाहिनी के मुख्यालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा प्रशिक्षण पूर्ण करने पर उन्हें चयन प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा.

Jharkhand Home Guard Vacancy 2023: आवेदन की प्रक्रिया


अभ्यर्थी आवेदन केवल NIC DHANBAD के द्वारा उपलब्ध कराये गये rportalhg.egovdhn.in पर ही किसी भी प्रज्ञा केन्द्र से दिनांक – 21/02/23 से दिनांक- 17/03/23 तक अपना आवेदन ONLINE कर पायेंगे किसी भी स्थिति में आवेदक के द्वारा OFFLINE / BY POST कार्यालय में आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा.

आवेदन शुल्क की राशि मात्र 100/- रू० है, जो ऑनलाईन rportalhg.egovdhn.in में उपलब्ध LINK से ही ONLINE भुगतान करना अनिवार्य होगा.

ऑनलाईन आवेदन में आवेदक के द्वारा फोटो एवं हस्ताक्षर भी अपलोड करना अनिवार्य करेंगे.

एक आवेदन से एक ही आवेदन पत्र स्वीकार्य होगा एक से अधिक आवेदन पाये जाने पर सम्बंधित अभ्यर्थी‌ का आवेदन स्वतः रद्द समझा जायेगा.

अर्हता के अनुरूप आवेदक से ऑनलाईन आवेदन में मांगी गई सभी विवरणी को पूर्ण रूपेण भरा जाना अनिवार्य है.

आवेदक जिला के किसी भी प्रज्ञा केन्द्र से ऑनलाईन आवेदन समर्पित कर सकते हैं, आवेदक को आवेदन
मरने में किसी प्रकार की कठिनाई होने की स्थिति में डी०आई०ओ० एन०आई०सी० कार्यालय धनबाद से सम्पर्क स्थापित करेंगे.

Jharkhand Home Guard Vacancy 2023: महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • उम्र प्रमाण पत्र ( जन्म प्रमाण पत्र या 7वीं TC या 10 मार्क्सशीट या अन्य दस्तावेज जिसमे जन्म तिथि अंकित हो)
  • जाती प्रमाण पत्र (आरक्षण का लाभ हेतु)
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • अन्य तकनीकि प्रमाण पत्र

Notification PDF में देखने के लिए यहां क्लिक करें

इसी तरह के अपडेट पाने के लिए हम से WhatsApp और Telegram ग्रुप से जुड़ सकते है .