JPSC Recruitment 2023: जेपीएससी की वैकेंसी (JPSC Vacancy) का इंतज़ार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बहुत ही अच्छी ख़बर है. जेपीएससी ने 11 महीने बाद एक बार फिर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है. जेपीएससी के द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन में तकनीकी शिक्षा विभाग में नियुक्ति होगी . जेपीएससी ने तकनीकी शिक्षा निर्देशक की भी नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए आयोग उम्मीदवार से 23 मार्च तक आवेदन मांगा है.
JPSC Vacancy 2023: उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर ही आयोग द्वारा निर्देशक की नियुक्ति की जा रही है. इस निर्देशक का वेतन 37400 से लेकर 67000 निर्धारित की गई है.
JPSC Recruitment 2023: कौन कर सकते हैं आवेदन?
JPSC Notification: इस पद पर नियुक्ति के लिए राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राध्यापक, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य, राजकीय प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय में कार्यरत प्राध्यापक, अर्ध सरकारी उद्योग केंद्र सरकार एवं झारखंड सरकार के उपक्रम के प्राध्यापक स्तर के गर्मी आवेदन कर सकते हैं.
JPSC Recruitment 2023:उम्र सीमा की संदर्भ तिथि
01.08.2022 तक न्यूनतम उम्र सीमा सभी कोटियों के लिए न्यूनतम आयु 50 वर्ष एवं अधिकतम उम्र सीमा 55 वर्ष।
JPSC Recruitment 2023:आवेदन पत्र भरने हेतु पत्र आवश्यक दस्तावेज
(i) मैट्रिक प्रमाण-पत्र एवं अंक पत्र की छायाप्रति .
(ii) इंटरमीडिएट प्रमाण-पत्र एवं अंक पत्र की छायाप्रति (iii) स्नातक प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र की छायाप्रति (यथा– BE/B.Tech)
(iv) स्नातकोत्तर प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र की छायाप्रति (यथा-MA/M.SC/ME/M.Tech/M.Phil).
(v) पी०एच०डी० संबंधी प्रमाण पत्र की छायाप्रति.
(vi) सक्षम प्राधिकार से निर्गत अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रति.
(vii) अद्यतन जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति (जहाँ लागू हो).
(viii) अद्यतन निःशक्तता प्रमाण-पत्र (जहाँ लागू हो).
(ix) अनुसंधान प्रदर्शन एवं प्रकाशन की गुणवत्ता, ज्ञानक्षेत्र एवं शिक्षा कौशल के मूल्यांकन से संबंधित अभिलेख की छायाप्रति.
JPSC द्वारा जारी किए गए विज्ञापन को देखने के लिए यहां क्लिक करें
एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
Also read: Nusrat Noor: नुसरत नूर JPSC में टॉप करने वाली पहली मुस्लिम महिला बनी
JPSC Recruitment 2023: परीक्षा शुल्क
परीक्षा शुल्क 600 रुपए रखी गई है, जो क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग / चालान के माध्यम से SBI Collect पर स्वीकार किये जायेंगे जिससे संबंधित सूचना आयोग के वेबसाइट www.jpsc.gov.in
पर उपलब्ध है.
JPSC Recruitment 2023:आवश्यक जानकारी
(1)पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र एवं कंडिका- 10 (2) के अनुसार सभी वांछित प्रमाण पत्रों / अभिलेखों की स्वअभिप्रमाणित पठनीय प्रति सहित बंद लिफाफे में जिसके ऊपर विज्ञापन संख्या एवं परीक्षा यथा-निदेशक, तकनीकी शिक्षा निदेशालय, झारखण्ड का नाम अंकित हो केवल स्पीड पोस्ट / निबंधित डाक या हाथों हाथ (कार्यावधि में) इस प्रकार भेजे की दिनांक 23.03.2023 अपराह्न 05:00 बजे तक आयोग कार्यालय (पता- परीक्षा नियंत्रक, झारखण्ड लोक सेवा आयोग, सर्कुलर रोड, रांची-834001) को आवश्यक प्राप्त हो जाये.
(2)अन्य किसी भी माध्यम से भेजे गये आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिए जायेंगे तथा इसके लिए आयोग किसी भी रूप में जिम्मेवार नहीं होगा.
JPSC द्वारा जारी किए गए विज्ञापन को देखने के लिए यहां क्लिक करें
एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
अधिक जानकारी के लिए हमारे WhatApp Group से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.