Skip to content
[adsforwp id="24637"]

JAC Exam 2023: झारखंड बोर्ड की मैट्रिक-इंटर के परीक्षा तारीखों में होगा बदलाव सरकार ने लिया फैसला

JAC Exam 2023: झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है. सत्र 2022-23 में जैक बोर्ड से मैट्रिक-इंटर की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है.

जानकारी के लिए आपको बता दें, 24 मार्च को होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तिथि में बदलाव होने वाला है. यह जानकारी सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जैक के सचिव महीप कुमार सिंह से बात करने के बाद दी है. दरअसल यह पूरा मामला राज्य सरकार के कैलेण्डर में सरहुल की तारीख की गलत जानकारी दिये जाने के बाद हुई.

JAC Exam 2023: सरकारी कैलेण्डर में सरहुल पर्व की गलत तारीख छपने के कारण होगा बदलाव

झारखंड सरकार के कैलेण्डर में इस साल मनायी जाने वाली सरहुल महापर्व की तारीख 23 अप्रैल छप गयी है. जब परीक्षा की तारीखों की घोषणा होने लगी तो इसी कैलेण्डर को आधार बनाकर पूरा शेड्यूल निकाला गया. अब यह जानकारी आ रही है कि सरहुल महापर्व इस साल 24 मार्च को है. जैक के परीक्षा प्रोग्राम में 24 मार्च को मैट्रिक के गणित और इंटर की परीक्षा की तिथि घोषित है. अब इस तारीख को परीक्षा ना होकर अगली घोषित तारीख को परीक्षा होगा.

इसे पढ़े- JPSC Recruitment 2023: JPSC ने जारी किया विज्ञापन, इन पदों पर होगी बंपर भर्ती, जाने आवेदन की प्रक्रिया