Skip to content
Advertisement

JPSC Recruitment 2023: JPSC ने जारी किया विज्ञापन, इन पदों पर होगी बंपर भर्ती, जाने आवेदन की प्रक्रिया

JPSC Recruitment 2023: JPSC ने जारी किया विज्ञापन, इन पदों पर होगी बंपर भर्ती, जाने आवेदन की प्रक्रिया 1

JPSC Recruitment 2023: जेपीएससी(JPSC) की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है. झारखंड लोक सेवा आयोग ने 11 महीने बाद एक बार फिर छूटे हुए अभ्यर्थियों से यूनानी और आयुर्वेदिक डॉक्टरों के लिए 285 खाली पदों

पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है. इसमें यूनानी के लिए 78 और आयुर्वेदिक डॉक्टरों के लिए 208 पद खाली है. बता दे की पिछली बार कम आवेदन आने के कारण आयोग ने दोनों पद पर नियुक्ति के लिए फिर से आवेदन मांगा है.

JPSC Notification 2023: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने 11 माह बाद फिर छूटे हुए अभ्यर्थियों से यूनानी व आयुर्वेदिक डॉक्टरों के 285 रिक्त स्थानों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. पिछली बार कम आवेदन आने के कारण आयोग ने दोनों पद पर नियुक्ति के लिए फिर आवेदन मंगाया है. इसके लिए झारखंड लोक सेवा आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in से 2 मार्च से 24 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे.

JPSC Recruitment 2023: इन पदों पर निकली भर्ती

JPSC Vacancy: JPSC यूनानी डॉक्टर के 78 पद पर नियुक्ति के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से 20 मार्च 2023 तक आवेदन मांगे गये हैं. परीक्षा शुल्क 20 मार्च 2023 की रात 11.45 बजे ऑनलाइन / डेबिट कार्ड से जमा कर सकते हैं. जबकि ऑनलाइन किये गये आवेदन की हार्ड कॉपी 31 मार्च तक आयोग कार्यालय में जमा कर सकते हैं. आयुर्वेदिक डॉक्टर के 208 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों से 21 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. जबकि परीक्षा शुल्क 24 मार्च 2023 की रात 11.45 बजे तक जमा होंगे.

JPSC Recruitment 2023: JPSC ने जारी किया विज्ञापन, इन पदों पर होगी बंपर भर्ती, जाने आवेदन की प्रक्रिया 2
JPSC Notification 2023

JPSC Recruitment 2023: वेतनमान: PB-II, रू० 9300-34800 ग्रेड वेतन रू0 5400 (level-9) पद- स्थायी

JPSC Recruitment 2023: कौन कर सकते हैं आवेदन?

शैक्षणिक अर्हता :
(i) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी०ए०एम०एस० एवं समकक्ष डिग्री अनिवार्य होगी जो संबंधित केन्द्रीय परिषदों के अधिनियम 1970 एवं 1973 की द्वितीय अनुसूची में सम्मिलित होना चाहिए.
(ii) झारखण्ड राज्य आयुष चिकित्सा परिषद् अथवा भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद् से चिकित्सक (वैद्य) एवं शल्य चिकित्सक के रूप में निबंधित होना अनिवार्य होगा.

(iii) किसी मान्यता प्राप्त अस्पताल से इन्टर्नशिप प्रशिक्षण प्राप्त होना आवश्यक होगा.

JPSC Recruitment 2023: उम्र सीमा की संदर्भ तिथि

JPSC Recruitment 2023: JPSC ने जारी किया विज्ञापन, इन पदों पर होगी बंपर भर्ती, जाने आवेदन की प्रक्रिया 3
JPSC Recruitment 2023

JPSC Recruitment 2023: परीक्षा शुल्क

(a) परीक्षा शुल्क क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग / चालान के माध्यम से SBI Collect पर स्वीकार किये जायेंगे जिससे संबंधित सूचना आयोग के वेबसाइट: www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध है.

(b) अनारक्षित, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-I) एवं पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-ll) एवं आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों का वर्ग (EWS) श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क रू-600 है।
(c) परीक्षा शुल्क में छूट झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति आदिम जनजाति सहित / अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क रू-150 है.

(d) दिव्यांग अभ्यर्थियों (कम से कम 40 प्रतिशत संगत निःशक्तता) को परीक्षा शुल्क में पूर्ण छूट अनुमान्य है.

Also read: JPSC Recruitment 2023: JPSC ने निकाली नियुक्ति, सैलरी 67 हजार तक, आवेदन की प्रक्रिया शुरू

JPSC Recruitment 2023: आवेदन पत्र कैसे भरने

(i) Jharkhand Public Service Commission के वेबसाइट https://jpsc.gov.in/ पर Online के माध्यम से आवेदन करें.

(ii) अहर्त्ता प्राप्त छात्रों को वेबसाइ https://jpsc.gov.in/ में दिये गये सभी दिशा निर्देशों एवं प्रक्रियाओं का पालन करते हुए ऑनलाईन आवेदन करना है.

(iii) अभ्यर्थी के द्वारा स्वयं ऑनलाईन आवेदन भरा जायेगा। इसमें किसी प्रकार की गलत सूचना दर्ज करने, सूचना छूट जाने या आंशिक सूचना दर्ज करने पर इसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जवाबदेह होंगे.

अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन की मुद्रित स्वहस्ताक्षरित प्रति कंडिका- 12 (1) के अनुसार सभी वांछित प्रमाण पत्रों की स्व-अभिप्रमाणित पठनीय प्रति आयोग कार्यालय के पते परीक्षा नियंत्रक,
झारखण्ड लोक सेवा आयोग, सर्कुलर रोड, राँची, 834001
पर निर्धारित तिथि तक जमा करना सुनिश्चित करेंगे. Hard Copy लिफाफे के उपर विज्ञापन संख्या-09/2022 तथा परीक्षा का नाम यथा-‘ “आयुर्वेदिक चिकित्सक (मूल कोटि) सीधी नियुक्ति परीक्षा” मोटे (Bold) अक्षरों में अंकित किया जाना
अनिवार्य है.

JPSC Recruitment 2023: आवेदन पत्र भरने हेतु पत्र आवश्यक दस्तावेज

(i)मैट्रिक प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र की छायाप्रति.

(ii)इंटरमीडिएट प्रमाण पत्र एवं अंकपत्र की छायाप्रति

(iii)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी०ए०एम०एस० एवं समकक्ष डिग्री एवं अंक पत्र की
छायाप्रति.
(iv)झारखण्ड राज्य आयुष चिकित्सा परिषद् अथवा भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद् से चिकित्सक (वैद्य) एवं शल्य चिकित्सक के रूप में निबंधित होने का प्रमाण पत्र की छायाप्रति

(v)किसी भी मान्यता प्राप्त अस्पताल से इन्टर्नशिप प्रशिक्षण प्राप्त होने संबंधी प्रमाण पत्र की छायाप्रति.

(vi) जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।

(vii) मेडिकल बोर्ड द्वारा निर्गत विकलांगता प्रमाण पत्र (जहाँ लागू हो)

(viii) अनापत्ति प्रमाण पत्र (जहाँ लागू हो)

(ix) संविदा में कार्यरत रहने संबंधी सक्षम प्राधिकार से निर्गत प्रमाण-पत्र ( अवधि सहित) जहाँ लागू हो.

JPSC के द्वारा जारी की गई Notification देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

अधिक जानकारी के लिए हमारे WhatApp Group से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
JPSC Recruitment 2023: JPSC ने जारी किया विज्ञापन, इन पदों पर होगी बंपर भर्ती, जाने आवेदन की प्रक्रिया 4
JPSC Recruitment 2023: JPSC ने जारी किया विज्ञापन, इन पदों पर होगी बंपर भर्ती, जाने आवेदन की प्रक्रिया 5