BBMKU Dhanbad: बीबीएमकेयू ने बुधवार को होने वाली थर्ड प्रोफेशनल एमबीबीएस पार्ट – 2 2022 की परीक्षा स्थगित कर दी है l अब यह परीक्षा 3 अप्रैल को पहली पाली में आयोजित होगीl शेष परीक्षाएं पूर्ववत संचालित होगीl
BBMKU Dhanbad: एक अप्रैल से स्नातक सेमेस्टर – 3 की प्रायोगिक परीक्षाएं
बीबीएमकेयू ने स्नातक सेमेस्टर- 3 सत्र 2021 – 24 की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी है l1 अप्रैल से प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू हो जाएगी l
BBMKU Dhanbad: कौन – कौन विषयो की कब है परीक्षा :
भूगोल की प्रायोगिक परीक्षाएं 1 से 10 अप्रैल के बीच अलग-अलग कॉलेजों में ली जाएगी lधनबाद वह बोकारो के कॉलेजों के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र की सूची भी जारी कर दी गई हैl मनोविज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा 1 से 9 अप्रैल के दौरान अलग-अलग कॉलेजों में होगी l
होम साइंस कि 4 व 5 मई को होने वाली प्रायोगिक परीक्षा के लिए धनबाद के सभी कॉलेजों का सेंटर एसएसएलएनटी महिला कॉलेज व बोकारो के कॉलेजों के लिए बोकारो महिला कॉलेज को बनाया गया हैl
म्यूजिक की प्रायोगिक परीक्षा के के लिए धनबाद – बोकारो के सभी कॉलेजों का परीक्षा केंद्र बीएसएस महिला कॉलेज हैl परीक्षा 6 व 7 अप्रैल को ली जाएगी l
इसके अलावा बायोटेक्नोलॉजी कि 6 व 7 अप्रैल को होने वाली परीक्षा होम सेंटर पर होगी l
बीसीए, बीएससी सीए व बीएससी सीएस की परीक्षा भी अलग-अलग दिनों में होम सेंटर पर ही ली जाएगीl
सेमेस्टर 3 के विज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षाएं भी 1 अप्रैल से शुरू होगीl
Story by -Divya Kumari