Jharkhand Daroga: झारखंड में दरोगा की नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. झारखंड कर्मचारी आयोग ( JSSC) द्वारा जल्द ही झारखंड दरोगा का विज्ञापन का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. झारखंड में 4 साल बाद अब 946 पदों पर दरोगा की सीधी बहाली होगी. पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को इसकी अधियाचना भेजी है. इसमें कहा गया है कि यह अधियाचना दरोगा की भर्ती के लिए राज्य कर्मचारी आयोग को भेजी जाए. इस अधियाचना के मुताबिक 596 की भर्ती रेगुलर नियुक्ति के आधार पर की जाएगी. इसके लिए रोस्टर क्लीयरेंस भी हो चुका है. इसके अलावा जिला इकाइयों में बैक लॉक की 350 रिक्तियां हैं. इन दोनों को मिलाकर कुल 946 पदों पर नियुक्ति होगी.
इसके अलावा साजेंट (प्रारक्षा अवर निरीक्षक) के खाली पड़े 29 पदों पर भी बहाली होगी. सार्जेंट के कुल 100 पद स्वीकृत है इसमें 71 कार्यरत हैं गौरतलब है कि राज्य में अब तक सिर्फ दो बार ही दरोगा की नियुक्ति हुई है वर्ष 2012 में 384 और 2018 में 2580 दरोगा की बहाली हुई थी इसमें स्पेशल ब्रांच 480 दरोगा भी शामिल है.