Skip to content
Advertisement

JSSC Vacancy 2023: 1688 पदों पर नगर विकास विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, जल्‍द घोषित होगी परीक्षा की तारीख

News Desk
Advertisement
JSSC Vacancy 2023: 1688 पदों पर नगर विकास विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, जल्‍द घोषित होगी परीक्षा की तारीख 1

JSSC Vacancy 2023: 1688 पदों के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है और शीघ्र ही इन पदों के लिए परीक्षा की तिथि की घोषणा हो सकती है.

Advertisement
Advertisement

विभाग से 1688 पदों की अधियाचना कार्मिक विभाग को भेजी गई थी, जिसे उसी रूप में कार्मिक विभाग की ओर से कर्मचारी चयन आयोग को भेज दिया गया है.

कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) अब परीक्षा की तिथियों की घोषणा करेगा और नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर तैयारियों को अंजाम तक पहुंचाएगा.

Also read: JSSC PGT Teacher Recruitment 2023: झारखंड में सरकारी शिक्षको की निकली 3120 पदों पर बहाली,जाने किन विषय में कितनी सीटें!

JSSC Vacancy 2023: JSSC को कार्मिक विभाग ने अग्रसारित किया मामला

राज्य में व्यापक पैमाने पर कर्मचारियों की नियुक्ति की तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में नगर विकास विभाग ने भी 1688 पदों के लिए अधियाचना कार्मिक विभाग को भेजी थी.

इस अधियाचना के आलोक में कार्मिक विभाग ने अपनी ओर से आगे की तैयारियों के लिए मामला कर्मचारी चयन आयोग(JSSC) को अग्रसारित कर दिया है.

शीघ्र ही बड़े पैमाने पर सेनेटरी सुपरवाइजर, कनीय अभियंता समेत कई पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. कर्मियों की कमी से नगर विकास विभाग के राजस्व और कई काम समय पर पूरा नहीं होने मामला सामने आ रहा था.

JSSC Vacancy 2023: पद का नाम एवं रिक्तियां

1.) वेटनरी अफिसर : 10

2.) वेटनरी सहायक चिकित्सा सहायक : 27

3.) प्लानिंग असिस्टेंट : 05

4.) गार्डेन अधीक्षक : 12

5.) स्टोनोग्राफर : 27
6.) निम्नवर्गीय लिपिक : 256

7.) निम्न वर्गीय लिपिक : 96

8.) विधि सहायक : 46

9.) सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर : 24

10.) सेनेटरी सुपरवाइजर : 645

11.) राजस्व निरीक्षक : 184

12.) पाइप लाइन इंस्पेक्टर : 16

13.) स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर : 55

14.) कनीय अभियंता (विद्युत) : 46

15.) कनीय अभियंता (असैनिक) : 188

16.) कनीय अभियंता (यांत्रिक) : 51

कुल : 1688

Also read: JSSC Result: इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहाँ से देखें अपना रिजल्ट!