स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दुमका, पलामू एवं हजारीबाग में नर्सिंग कॉलेज के लिए डीपीआर तैयार हो चुका है। इसके लिए जगह भी चिह्नित कर ली गई है। जल्द ही अन्य प्रक्रिया पूरी कर कॉलेज के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
Also read: Jharkhand ED Raid: झारखण्ड में चपरासी से पदाधिकारियों तक कर रहा असहज
सिंह ने बताया कि कोडरमा एवं चाईबासा में नर्सिंग कॉलेज खोलने के लिए जगह चिह्नित करने की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी। राज्य में खुलने वाले सभी पांचों नर्सिंग कॉलेजों को मेडिकल कॉलेज से संबद्ध किया जाएगा। दुमका, पलामू एवं हजारीबाग में पहले से ही मेडिकल कॉलेज हैं जबकि, कोडरमा एवं चाईबासा में भी मेडिकल कॉलेज खोला जाना है