Skip to content
Advertisement

Jharkhand Land Scam: IAS छवि रंजन को 6 दिनों के ED रिमांड पर भेजा गया, सेना की जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला

Shah Ahmad
Advertisement
Jharkhand Land Scam: IAS छवि रंजन को 6 दिनों के ED रिमांड पर भेजा गया, सेना की जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला 1

Jharkhand Land Scam: रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. इस मामले से जुड़ी ताजा अपडेट के अनुसार, PMLA कोर्ट ने उन्हें छह दिनों के पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया है. साथ ही कहा जा रहा है कि रिमांड की अवधि 7 मई से 12 मई तक रहेगी.

Advertisement
Advertisement

जानकारी हो कि ईडी के अधिकारियों ने सेना जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी. हालांकि, अदालत ने उन्हें केवल छह दिनों की रिमांड सौंपी है. शुक्रवार को कोर्ट में पेशी एक दौरान उन्हें सुनवाई के बाद शनिवार को दुबारा पेश होने के लिए कहा गया था, जहां उन्हें ईडी रिमांड पर भेजने की बात सामने आ रही है.

Jharkhand Land Scam वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया गया पेश, अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेजा

राँची के पूर्व डीसी रहे छवि रंजन का विवादों से पुराना नाता रहा है, जब वे कोडरमा के उपायुक्त थे तब उनपर कीमती पेड़ को कटवा कर बेचने का आरोप लगा था. जिसके बाद मामलें की जाँच भी हुई और उन्हें कोडरमा के डीसी के पद से भी हटा दिया गया था. छवि रंजन 2011 बैच के IAS अफसर है. उन्होंने अपनी पढ़ाई झारखंड से ही किया है.

इसे भी पढ़े- Jharkhand Board Result 2023: मैट्रिक इंटर का रिजल्ट कब आएगा? ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट

Advertisement
Jharkhand Land Scam: IAS छवि रंजन को 6 दिनों के ED रिमांड पर भेजा गया, सेना की जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला 2