Skip to content
[adsforwp id="24637"]

सीएम हेमंत सोरेन की मल्लिकार्जुन खड़गे से झारखंड के परीदृश्यों पर हुई चर्चा

News Desk

कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। इस दौरान हेमंत ने खड़गे को जीत के लिए बधाई दी।

बताया जाता है कि दोनों नेताओं में देश की वर्तमान और भविष्य के सियासी परिदृश्यों के अलावा विपक्षी एकता पर भी चर्चा हुई है। सूत्रों के अनुसार हेमंत सोरेन ने खड़गे से हाल में नीतीश कुमार से हुई उनकी मुलाकात के संदर्भ में भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने उन्हें राज्य में चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी। ज्ञात है कि झारखंड में सत्तारूढ़ महागठबंधन में कांग्रेस भी शामिल है।

सीएम हेमंत सोरेन ने कर्नाटक चुनाव की बधाई के साथ विपक्षी एकता पर भी की बातचीत

बैठक के बाद खड़गे ने कहा कि हेमंत सोरेन ने मुलाकात कर कर्नाटक चुनाव में जीत के लिए शुभकामनाएं दी और साथ काम करने की प्रतिबद्धता जताई। वहीं हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात कर उन्हें कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर बधाई दी। साथ ही देश के राजनीतिक परिदृश्यों पर चर्चा भी हुई।

इसे भी पढ़े- JSSC JDLCCE ने 1561 पदों के लिए निकाली वैकेंसी