Skip to content
JSSC JDLCCE

JSSC JDLCCE ने 1561 पदों के लिए निकाली वैकेंसी

News Desk
JSSC JDLCCE

झारखंड में डिप्लोमा स्तरीय 1,562 पदों पर नियुक्ति होगी। JSSC JDLCCE इन पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने मंगलवार को विज्ञापन जारी कर दिया। इनमें नियमित के 1551 और बैकलॉग के 11 पदों पर नियुक्ति होगी। इसके लिए 25 मई से 24 जून तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे।

JSSC JDLCCE झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से कनीय अभियंता, मोटरयान निरीक्षक, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर, पाइपलाइन इंस्पेक्टर के पदों पर नियुक्ति होगी। अभ्यर्थी इस प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 25 मई से 24 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं, 26 जून तक परीक्षा शुल्क भुगतान, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट का लिंक उपलब्ध रहेगा। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 29 जून से एक जुलाई तक अपने नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आइडी व मोबाइल संख्या को छोड़ अशुद्ध जानकारी सुधार सकेंगे।

Also read: JSSC ने तृतीय श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए होने वाली परीक्षा की तारीख बदली, जाने कब होगी परीक्षा

JSSC JDLCCE इन नियमित पदों पर होगी नियुक्ति

  • कनीय अभियंता यांत्रिक (पेयजल) विभाग – 26
  • कनीय अभियंता असैनिक (पेयजल ) – 223,
  • स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर – 55,
  • पाइप लाइन इंस्पेक्टर – 16,
  • कनीय अभियंता विद्युत (नगर विकास) – 46,
  • कनीय अभियंता असैनिक (नगर विकास विभाग) – 188,
  • कनीय अभियंता यांत्रिक (नगर विकास) – 51,
  • कनीय अभियंता असैनिक (जल संसाधन)- 400
  • कनीय अभियंता यांत्रिक (जल संसाधन) – 30,
  • कनीय अभियंता असैनिक (पथ निर्माण) – 457,
  • मोटरयान निरीक्षक – 44,
  • कनीय अभियंता कृषि अभियंत्रण -11
  • कनीय अभियंता विद्युत (ऊर्जा विभाग)- 4
JSSC JDLCCE ने 1561 पदों के लिए निकाली वैकेंसी 1
Image: JSSC


JSSC JDLCCE इन बैकलॉग पदों पर होगी नियुक्ति –
कनीय अभियंता यांत्रिक ( पेयजल विभाग) – 6, मोटरयान निरीक्षक – 2, कनीय अभियंता विद्युत (ऊर्जा विभाग) – 3

Also read: JSSC Vacancy 2023: JSSC ने इस पद के लिए निकाली है बंपर भर्ती, 1.51 लाख तक मिलेगा वेतन