Koderma: नगरपरिषद झुमरीतिलैया में बिजली की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है। वह भी तब जब सिर्फ जिला कोडरमा के ह्र्दयस्थल झुमरीतिलैया शहर के लिए कोडरमा थर्मल पावर प्लांट अनुबंध के अनुसार 25 मेगावाट बिजली मिल रही है। लेकिन बिजली विभाग की उदासीनता व गलत नीतियों का नतीजा है कि शहरी इलाके के बिजली को ग्रामीण इलाके वाले फीडर को आपूर्ति की जा रही है। जिसके कारण झुमरीतिलैया वाशियो को कम बिजली मिलने के साथ साथ पवार कट की विकराल समस्या का सामना इस भीषण गर्मी नही चाहते हुवे भी झेलना पड़ रहा है। नगर व जिला के कई हिस्सों में औसत से अधिक तापमान और लू के हालात है। यह मांग हमेशा से शहर वासियों की रही है पूर्व में भी कई बार मेने उच्चाधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाया है मेरा जिला उपायुक्त कोडरमा से सादर निवेदन है शहरवासियों की परेशानियों को देखते हुवे थर्मल पावर प्लांट अनुबंध 25 मेगावाट को लागू करते हुवे झुमरीतिलैया में विधुत आपूर्ति नियमित की जानी चाहिए। साथ ही सम्पूर्ण जिला की बिजली व्यस्था में सुधार करते हुवे आमजनो की समस्या का निदान किया जानी चाहिए। उक्त बातें कांग्रेस नेता सईद नसीम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा। उन्होंने ने कहा कि बिजली जनजीवन की मुख्य जरूरत है। वो भी आम जनता को नियमित नहीं मिल पा रहा है। जिसका आम जनजीवन पर व्यपाक असर देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से अँधाधुंध बिजली कटौती से नगर अंधकार में समाता नजर आ रहा है। दिन और रात में बिजली के कई कट लग रहे हैं जिससे नगरवासियो में आक्रोश पनपना लाज़मी है। इस सम्बंध में सईद नसीम ने जिला उपायुक्त कोडरमा को ट्वीट कर जानकारी देते हुवे मांग किया कि नगर में बिजली नियमित रूप से बहाल हो जनहित में विधुत की वयस्था में अविलंब ठोस सुधार की जानी चाहिए।
Also read: Koderma: बाल विवाह करने आए लोगो को पुलिस ने दबोचा, शादी के बहाने मानव तस्करी की कोशिश