Skip to content
Advertisement

Koderma: बाल विवाह करने आए लोगो को पुलिस ने दबोचा, शादी के बहाने मानव तस्करी की कोशिश

News Desk
Advertisement
Koderma: बाल विवाह करने आए लोगो को पुलिस ने दबोचा, शादी के बहाने मानव तस्करी की कोशिश 1

Koderma: कोडरमा जिले में सोमवार के दिन बाल विवाह का मामला चर्चा का विषय बना रहा. शादी के बहाने मानव तस्करी की घटना को अंजाम देने की कोशिश करने वाले हरियाणा के बताये जा रहे है जिन्हें प्रशासन की मदद से पकड़ लिया गया है. मामला मरकच्चो प्रखंड के जामू का हैं.

Advertisement
Advertisement

जिला प्रशासन की सतर्कता से एक नाबालिग को बालिका वधु बनने से बचा लिया गया. जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय नाबालिग की शादी उसके माता पिता गुरुग्राम, हरियाणा से आये एक 39 वर्षीय युवक राजू यादव के साथ करा रहे थे.

इसे भी पढ़े- JSSC ने तृतीय श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए होने वाली परीक्षा की तारीख बदली, जाने कब होगी परीक्षा

किसी अज्ञात ने 1098 पर फोन कर बाल विवाह होने की जानकारी चाइल्ड लाइन को दी. जिसके बाद कोडरमा डीसी और एसडीओ के दिशा निर्देश पर बीडीओ पप्पू रजक ने पूरे मामले के सत्यता की जांच की. सोमवार की सुबह बीडीओ पप्पू रजक के साथ जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी नरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी लव कुमार, चाइल्ड लाइन टीम मेंबर सुनीता देवी पुलिस बल के साथ बाल विवाह को रुकवाने नाबालिग के घर पंहुचे थे.

Koderma शादी बाल व्यापार के उद्देश्य से किया जा रहा था

पदाधिकारियों के नाबालिग के घर पंहुचने पर पता चला की शादी बाल व्यापार के उद्देश्य से किया जा रहा है. जहां शादी करने आये युवक ने अपनी पहचान छिपाकर राजू यादव की जगह राजू साव बनकर शादी किये जाने की बात सामने रखी थी. वहीं, हरियाणा से युवक के साथ आयी महिलाओं की पहचान और भूमिका भी संदिग्ध दिखी. जिसके बाद पुलिस शादी करने आये युवक और उसके साथ आयी महिलाओं, शादी कराने आये पंडित और नाबालिग व उसके पिता को थाना ले गई. वहीं, नाबालिग को काउंसलिंग के लिए चाइल्ड लाइन सेंटर भेज दिया गया.

Koderma: बाल विवाह करने आए लोगो को पुलिस ने दबोचा, शादी के बहाने मानव तस्करी की कोशिश 2

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी के आवेदन पर मरकच्चो थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, जिसमें शादी करने आये राजू यादव, रेखा देवी (38वर्ष), रूबी कुमारी (21वर्ष), विनीता कुमारी (21वर्ष), अजय साव (25वर्ष) सुमित साव (18वर्ष) के साथ-साथ जामू निवासी शेवली देवी और शादी का कार्य संपादन कराने वाले पंडित विक्रम पाण्डेय को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है. पदाधिकारियों ने बताया कि नाबालिग स्थानीय विद्यालय में आठवीं कक्षा की छात्रा है. नाबालिग चार भाई बहनों मे सबसे बड़ी है. नाबालिग के पिता मुंबई में ऑटो चलाने का काम करता है. विवाह की पूरी मध्यस्ता जामू की ही शेवली देवी द्वारा किया गया था. शेवली देवी के ही बुलावे पर हरियाणा से आए युवक से नाबालिग की शादी कराये जाने की तैयारी थी.

विवाह की आड़ मे मानव तस्करी का खेल खेला जा रहा था. जिसमें एक पूरा रैकेट सक्रिय है, लेकिन जिला और प्रखंड प्रशासन की सक्रियता से घटना को अंजाम देने से पहले ही इसका भांडा फोड़ दिया गया. सभी नामजद अभियुक्तों और नाबालिग के पिता को कोडरमा जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़े- Koderma News: तिलैया डैम में राज्य स्तरीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता का मई में होगा आयोजन, झारखंड के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा