Skip to content
Advertisement

Ranchi: 25 प्रभावित/विस्थापित परिवारों को 10-10 डिसिमल जमीन का दिया गया पर्चा

News Desk
Advertisement
Ranchi: 25 प्रभावित/विस्थापित परिवारों को 10-10 डिसिमल जमीन का दिया गया पर्चा 1

Ranchi: राज्य सरकार विस्थापन से पहले पुनर्वास नीति को लेकर दृढ संकल्पित है। इसी क्रम में 09 जून 2023 शुक्रवार को नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार के अंतर्गत रांची स्मार्ट सिटी निर्माण से प्रभावित व्यक्तियों/विस्थापित परिवारों के बीच पुनर्वास अन्तर्गत भूमि बंदोबस्ती पर्चा का वितरण किया गया। समाहरणालय ब्लॉक A स्थित उपायुक्त सभागार में सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग श्री विनय कुमार चौबे की गरिमामयी उपस्थिति में 25 प्रभावित/विस्थापित परिवारों में से 22 को पर्चा दिया गया।

Advertisement
Advertisement

सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग श्री विनय चौबे ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी को विस्थापित करने से पहले पुनर्वास की व्यवस्था की गयी है। 25 प्रभावितों को मकान बनाने के लिए 10-10 डिसिमल जमीन का पट्टा दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी प्रभावित परिवारों के लिए अंबेडकर योजना की तर्ज पर जुडको लिमिटेड के सीएसआर फंड से आवास का निर्माण कराया जाएगा। इस पर प्रति आवास ₹130000 खर्च होंगे। इस पर सभी प्रभावितों ने एक स्वर में घर बनाकर दिये जाने की बात कही। सचिव महोदय द्वारा आश्वस्त किया गया कि इस दिशा में समेकित रूप से प्रोजेक्ट बनाकर प्रभावितों को लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा।

“माननीय मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद”

मकान पट्टा पाकर प्रभावित/विस्थापित परिवार काफी खुश नजर आये। सभी ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया। घर टूटने के बाद डेविड आईन्द की शादी रुक गयी थी और आज पट्टा मिलने के बाद उनकी शादी पक्की हो गयी। डेविड और उनकी होनेवाली पत्नी हलयानी भुईंया ने माननीय मुख्यमंत्री को जमीन का पट्टा दिये जाने पर धन्यवाद दिया। अन्य प्रभावितों ने कहा कि आज उन्हें मकान का पट्टा मिला है, आगे वे सरकार की सहायता से अपना अशियाना बनायेंगे।

इस दौरान निदेशक सूडा, श्री अमित कुमार, उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता, रांची श्री राजेश बरवार, अंचल अधिकारी नामकुम श्री विनोद प्रजापति , महाप्रबंधक स्मार्ट सिटी श्री राकेश कुमार , पीआरओ स्मार्ट सिटी श्री अमित कुमार, प्रबंधक स्मार्ट सिटी रविशंकर पांडे एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिन्हें मिला पर्चा

25 प्रभावित परिवारों में से 22 को पर्चा दिया गया, जिनके नाम निम्न हैं:-

  1. संतोष तिग्गा
  2. गिन्नी कच्छप
  3. पुनीत किस्पोट्टा
  4. अजय कच्छप
  5. संजय कच्छप
  6. मंजू मिंज
  7. अरविंद टोप्पो
  8. सुनील मिंज
  9. राजेश लिण्डा
  10. फिलिप मिंज
  11. रुपेश मिंज
  12. चंदा मिंज
  13. जयंत आईन्द
  14. नंदिया मिंज
  15. पिरी कच्छप
  16. धनई कुजूर
  17. मधु एक्का
  18. राम जतन साहू
  19. संध्या आईन्द
  20. सरोज आईन्द
  21. प्रभात एक्का
  22. सुशील मिंज

तीन प्रभावित बुधु अहिर, अमित कच्छप एवं सोमा संगा के उपस्थित नहीं होने के कारण उनसे मिलकर पर्चा उपलब्ध कराने का निदेश अंचल अधिकारी को दिया गया है।

Also read: हेमंत एक्सीलेंस स्कूल में नामांकन हेतु 37 हजार बच्चों का परीक्षा देना सुखद Jharkhand School Of Excellence Exam

Advertisement
Ranchi: 25 प्रभावित/विस्थापित परिवारों को 10-10 डिसिमल जमीन का दिया गया पर्चा 2