Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News: भीम आर्मी मरकच्चो प्रखंड कमिटी गठन हुआ

Koderma: आज दिनांक 9 अक्टूबर 2023 को मरकच्चो प्रखण्ड के ग्राम नादकरी में भीम आर्मी कोडरमा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पूर्व प्रखंड कमिटी को भंग कर नया कमिटी विस्तार किया गया। जिसमें प्रखंड अध्यक्ष मतीन अंसारी उपाध्यक्ष मो. अनवर अंसारी सचिव गोविंद कुमार दास मिडिया प्रभारी सम्श तबरेज महासचिव मो रिजवान आलम को सर्वसम्मती से चूने गए। साथ ही मान्यवर कांशीराम साहेब की 17वीं पुण्यतिथि मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विकाश कुमार एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष इरशाद अंसारी एवं जिला संगठन सचिव सोनू दास ने संयुक्त रुप से किया।सदस्य के रुप में आनंद दास चंद्र देवदास सद्दाम हुसैन अनंत कुमार रोहित यादव सुरेश दास सुरेंद्र दास सरवन दास मुख्तार अंसारी राहुल कुमार दास परवेज आलम जिलानी अंसारी असगर अंसारी आदि शामिल हुए। जिला अध्यक्ष विकाश कुमार ने कहा कि एससी एसटी ओबीसी एवं माइनोरिटी समाज को एक मंच पर आकर भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद जी के हाथो को मज़बूत कर संघर्ष करने की जरूरत है।कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन रामदेव दास ने किया।

Also read: Koderma News: छात्र नेता सद्दाम के ज्ञापन पर विश्वविद्यालय ने जारी किया जेनेरिक परीक्षा की तिथि