Skip to content
[adsforwp id="24637"]

JAC विद्यार्थियों को खुशखबरी: विद्यार्थी जब चाहे तब ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे डुप्लीकेट मार्कसीट और सर्टिफिकेट, जानें कैसे?

JAC बोर्ड रांची। JAC से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को JAC बोर्ड ने खुशखबरी प्रदान किया है. JAC बोर्ड ने अपने विद्यार्थियों की आवश्यकता को देखते हुए, JAC बोर्ड ने कहा है कि अपने छात्रों को सुविधा के लिए सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट गुम होने पर उन्हें स्कूल , जिला शिक्षा कार्यालय एवं JAC कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. परीक्षार्थी अब अपने मोबाइल से घर बैठे ही डुप्लीकेट मार्कसीट और सर्टिफिकेट को ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे. साथ ही
नामांकन के लिए एक बोर्ड से दूसरे बोर्ड में जाने वाले छात्रों के लिए माइग्रेशन भी ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा.

Also read: JAC Board Ranchi: JAC ने कक्षा 11वीं (2023-25) के रजिस्ट्रेशन के लिए तारीखों का किया ऐलान, परीक्षा का क्या होगा प्रारूप

इसके लिए JAC के द्वारा डिजि-लॉकर तैयार कर लिया है. जिसमें 2023 तक की परीक्षा के मार्कशीट और सर्टिफिकेट को अपलोड कर दिये गये हैं. JAC बोर्ड के द्वारा नवंबर से इसे छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन कर दिया जाएगा. JAC की ओर से इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी.

ऑनलाइन वेरिफिकेशन सिस्टम भी डेवलप
झारखंड अधिविद परिषद ने ऑनलाइन वेरिफिकेशन सिस्टम भी डेवलप किया है. जिसकी घोषणा स्थापना दिवस पर की गई थी. इसे पब्लिक डोमेन में रखा जाएगा. जिसमें कोई भी छात्र-छात्राओं के नाम, माता-पिता, जन्मतिथि व पास करने का वर्ष डालकर जानकारी ले सकेंगे. इस व्यवस्था से सबसे ज्यादा मार्क्सशीट व सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन में लाभ मिलेगा. साथ ही दूसरी जगहों में पर नामांकन से लेकर नियुक्ति में संस्थान सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन आसानी से भी कर सकेंगे. इसके लिए सर्टिफिकेट की प्रति भेजने एवं उसकी जांच रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

Also read: JAC Madhyama Result 2023 Out: JAC Madhyama का रिजल्ट हुआ जारी, रिजल्ट चेक करने के लिए पढ़ें पूरी खबर

सर्टिफिकेट में सुधार के लिए अब नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, होगा ऑनलाइन सुधार

एडमिट कार्ड, मार्क्सशीट व सर्टिफिकेट में किसी भी प्रकार की गलती के सुधार के लिए अभ्यर्थियों को अब JAC बोर्ड का चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. JAC इसका ऑनलाइन सुधार करेगा. सुधार होने के बाद छात्र-छात्रा इसे ऑनलाइन ही प्राप्त भी कर सकेंगे. यह ब्यवस्था भी जैक लागू करने जा रहा है. वे निर्धारित शुल्क एवं सर्टिफिकेट के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन के बाद संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक इसे ऑनलाइन फॉरवर्ड (अग्रसारित) करेंगे और एक निश्चित समय सीमा के भीतर JAC इसमें सुधार कर भेज देगा. यह जानकारी जैक के सचिव एसडी तिग्गा द्वारा दी गई है.

कैसे कर सकेंगे डुप्लीकेट सर्टिफिकेट डाउनलोड:-

पहले छात्र-छात्राओं को सबसे पहले डिजि- लॉकर एप डाउनलोड करना पड़ेगा. उसके बाद डिजिलॉकर एप में विद्यार्थियों को बोर्ड का चयन करना पड़ेगा. फिर सर्टिफिकेट या मार्क्सशीट, नाम, आधार नंबर, पास करने का वर्ष डालना पड़ेगा. और उसके बाद डुप्लिकेट प्रमाणपत्र व मार्क्सशीट डाउनलोड कर सकेंगे और वो आपके डिजिलॉकर के पर्सनल वॉलेट में चला जाएगा.