Skip to content
Advertisement

JAC Board Ranchi: JAC ने कक्षा 11वीं (2023-25) के रजिस्ट्रेशन के लिए तारीखों का किया ऐलान, परीक्षा का क्या होगा प्रारूप

zabazshoaib
JAC Board Ranchi: JAC ने कक्षा 11वीं (2023-25) के रजिस्ट्रेशन के लिए तारीखों का किया ऐलान, परीक्षा का क्या होगा प्रारूप 1

JAC Board Ranchi: झारखण्ड अधिविद्य परिषद् राँची (JAC Board Ranchi) ने कक्षा 11 (2023-25) के नियमित एवं स्वतंत्र रूप से अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए पंजीयन के संबंध में आवश्यक सूचना जारी की है.
जिसमें राज्य के सभी कोटि के +2 विद्यालयों/ इंटर महाविद्यालयों के सत्र 2023-25 के वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा, 2025 में नियमित एवं स्वतंत्र रूप से सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं प्राचायों को सूचित किया गया है कि उक्त परीक्षा हेतु पंजीयन प्रपत्र एवं वर्ष 2024 की कक्षा 11 की परीक्षा हेतु परीक्षा प्रपत्र को निम्न वर्णित शर्त के अनुरूप ली जाएगी.


JAC 11th Registration: ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र एवं बैंक में शुल्क सबंधी चालान जमा करने की तिथि का निर्धारण निम्नवत् है:-

  1. ऑनलाइन प्रपत्र भरने एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास ऑनलाइन सबमिट करने की तिथि : 17.10.2023 से 16.11.2023 तक (विलंब शुल्क रहित ) 19.11.2023 से 30.11.2023 तक (विलंब शुल्क सहित )
  1. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र approve करने की तिथि : 18.10.2023 से 17.11.2023 तक (विलंब शुल्क रहित )
    19.11.2023 से 01.12.2023 तक (विलंब शुल्क सहित )
  2. चालान जेनरेट करने की अंतिम तिथि : 18.11.2023 तक
    02.12.2023 तक (विलंब शुल्क सहित )
  3. चालान के माध्यम से बैंक में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 22.11.2023 तक
    05.12.2023 तक (विलंब शुल्क सहित )

नोट : JAC Board Ranchi:-दिनांक 18.11.2023 के बाद जेनरेट होनेवाले सभी चालान विलम्ब शुल्क के साथ जेनरेट होंगे. ऊपर निर्धारित तिथि के पश्चात् फॉर्म भरने से संबंधित कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी.
ऑनलाइन पंजीयन परिषद् के वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in के माध्यम से +2 विद्यालय / इंटर महाविद्यालय द्वारा किया जाएगा। पंजीयन एवं परीक्षा प्रपत्र भरने की प्रक्रिया, आवश्यक दिशा-निर्देश एवं शुल्क विवरणी वेबसाइट पर उपलब्ध होगा, जिसके अनुरूप +2 विद्यालय / इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य आवेदन प्रपत्र भरेंगे।
पंजीयन एवं परीक्षा आवेदन प्रपत्र +2 विद्यालय / इंटर महाविद्यालय द्वारा संधारित List of Student (LoS) प्रपत्र के अनुसार ही भरा जायेगा. किसी भी प्रकार की त्रुटि होने की स्थिति में इसके लिए +2 विद्यालय / इंटर महाविद्यालय प्राचार्य एवं नोडल पदाधिकारी जिम्मेवार माने जायेंगे।

वैसे +2 विद्यालय / इंटर महाविद्यालय, जिन्हें Login ID एवं Passward प्राप्त नहीं है या वे प्रथम बार पंजीयन की कार्रवाई कर रहे हैं, Login ID एवं Password के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से परिषद् कार्यालय में अनुरोध करेंगे.
कक्षा 11 की परीक्षा OMR sheet के माध्यम से आयोजित की जाएगी. प्रश्न बहुवैकल्पिकीय (MCQ) प्रकृति के होंगे. इस वर्ष से पुनपंजीयन (Re-registration) के प्रावधान को विलोपित कर दिया गया है. जिन छात्र / छात्राओं के पंजीयन की अवधि अधिकतम तीन वर्ष समाप्त हो चुकी हो, अर्थात् जिनका पंजीयन वर्ष 2021 (सन 2020-22) या उससे पूर्व हो, उन्हें नये रूप से पुनः पंजीयन (Fresh registration) कराना अनिवार्य होगा तथा कक्षा 11 की परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होना आवश्यक होगा। कक्षा 11 की परीक्षा, 2024 में उत्तीर्ण होने के पश्चात् ही ऐसे छात्र / छात्रा इंटरमीडिएट परीक्षा, 2025 के लिए पात्र होंगे.

Also read: JAC Board Exam Calendar 2024: JAC ने जारी किया परीक्षा संभावित कैलेंडर, मैट्रिक व इंटर की परीक्षा फरवरी में

Advertisement
JAC Board Ranchi: JAC ने कक्षा 11वीं (2023-25) के रजिस्ट्रेशन के लिए तारीखों का किया ऐलान, परीक्षा का क्या होगा प्रारूप 2
JAC Board Ranchi: JAC ने कक्षा 11वीं (2023-25) के रजिस्ट्रेशन के लिए तारीखों का किया ऐलान, परीक्षा का क्या होगा प्रारूप 3