Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Sourav Ganguly: सौरभ गांगुली की राजनीति में एंट्री! ममता बनर्जी के टीएमसी से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

कोलकाता : सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) से कोलकाता में मुलाक़ात की है। सचिवालय में करीब आधे घंटे तक चली इस मुलाक़ात में क्या चर्चा हुई है इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि दादा टीएमसी की टिकट पर लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) लड़ सकते हैं।

पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) क्रिकेट के बाद अब राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘दादा’ के नाम से मशहूर गांगुली पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की टिकट पर लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) लड़ेंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक आज गांगुली ने सीएम ममता बनर्जी से सचिवालय में करीब आधे घंटे तक मुलाक़ात की है। दादा पश्चिम बंगाल की किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर अभी कोई अधिकारी घोषणा नहीं हुई है। पिछले कुछ समय से ममता और गांगुली को कई मौकों पर साथ देखा गया है। कोलकाता में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 के दौरान गांगुली को “बंगाल का ब्रांड एंबेसडर” घोषित किया गया था।

एक साल पहले अनिच्छुक सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया था। उनकी जगह पूर्व दिग्गज गेंदबाज रोजर बिन्नी को नया अध्यक्ष चुना गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक गांगुली को भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधानसभा चुनावों के दौरान मुख्यमंत्री के चहरे के रूप में राजनीति में उतारना चाहती थी। लेकिन दादा ने तब राजनीति में आने से माना कर दिया था। नतीजन भाजपा को विधानसभा चुनाव में मुंह की खानी पड़ी थी और टीएमसी ने सूपड़ा साफ किया था।

भाजपा नेताओं के साथ गांगुली की निकटता की अफवाहें तब बढ़ीं जब उनकी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी। जिसमें वे राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी, सुकांत मजूमदार और गृह मंत्री अमित शाह के साथ घर पर भोजन करते हुए दिखाई दे रहे थे।

Loksabha Election 2024: आपको बता दें कि बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी ने 22 सीट पर जीत दर्ज़ की थी। वहीं भाजपा ने 18 और कांग्रेस के खाते में दो सीटें आई थी। इस बार ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत कांग्रेस और टीएमसी साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं।