Skip to content
jssc
[adsforwp id="24637"]

JSSC Exam Date 2024: JSSC ने जारी किया परीक्षाओं का कैलेंडर, JSSC CGL सहित सितम्बर तक इन विभागों में 40 हजार पदों पर होगी भर्ती

zabazshoaib
jssc

JSSC Exam Date 2024: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के निर्देश पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) नियुक्ति प्रक्रियाओं को पूरा करने को लेकर काफी फुर्ती दिख रही है। आयोग ने आगामी होने वाले परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया, जिनके विज्ञापन प्रकाशित किए जा चुके हैं। इतना ही नहीं आयोग ने परीक्षाओं के परिणाम जारी होने का भी तिथि जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी की गई कैलेंडर के अनुसार राज्य में 40 हजार पदों को भरा जाना है। JSSC CGL की परीक्षा भी होगी। बीते दिनों ही मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के द्वारा की गई समीक्षा बैठक में जेपीएससी (JPSC) और जेएसएससी को कैलेंडर जारी करने का निर्देश दी गई थी।

JSSC Exam Date 2024: JSSC CGL 2023 की परीक्षा अगस्त में


पेपर लीक के कारण स्थगित हुई झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (JSSC CGL 2023) को एक बार फिर आयोजित करने की तैयारी हो चुकी है। आयोग ने अपने परीक्षा कैलेंडर में अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में आयोजित होने की संभावना जताया है वहीं इसका रिजल्ट अक्टूबर 2024 के तीसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना ब्यक्त की है।

JSSC Exam Calendar 2024: आयोग के द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के मुताबीक

JSSC Exam Date 2024: JSSC ने जारी किया परीक्षाओं का कैलेंडर, JSSC CGL सहित सितम्बर तक इन विभागों में 40 हजार पदों पर होगी भर्ती 1

Notice: झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग की आगामी परीक्षाओं का कैलेण्डर (वर्ष-2024)

JSSC Exam Date 2024:आयोग के द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के मुताबीक झारखंड नगर पालिका सेवा संपर्क संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का परिणाम अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह में जारी होगी, जबकि झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण पदाधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का परिणाम भी अगस्त 2024 के दूसरे सप्ताह में जारी होगा। इसके अलावा झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षा का रिजल्ट को सितंबर 2024 के पहले सप्ताह में जारी करेगी| जबकि स्नातक स्तर की झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का रिजल्ट को अक्टूबर 2024 के दूसरे सप्ताह में जारी होगा। वहीं महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा 2023 जुलाई के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगा। रिजल्ट सितंबर 2024 के तीसरे सप्ताह में जारी होगा। झारखंड पारा मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा सितंबर 2024 के पहले सप्ताह में आयोजित होगी , जिसका रिजल्ट अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में जारी होगी। झारखंड स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन सितंबर माह में किया जाएगा, जिसका रिजल्ट नवंबर माह में जारी होगा।

Also read: JSSC Recruitment 2024: झारखंड में JSSC के माध्यम विभिन्न पदों पर 40000 बहालियां की जाएगी, देखें वैकेंसी ब्योरा