Skip to content

JSSC Recruitment 2024: झारखंड में JSSC के माध्यम विभिन्न पदों पर 40000 बहालियां की जाएगी, देखें वैकेंसी ब्योरा

News Desk

JSSC Recruitment 2024: झारखंड कर्मचारी आयोग (JSSC) जल्द ही 40 हजार पदों पर भर्तियां निकालने वाला है. सितंबर तक राज्य सरकार महिला पर्यवेक्षिका (सुपरवाइजर), शिक्षक, सिपाही,
पैरा मेडिकल स्टाफ समेत कई पदों पर भर्ती करने जा रही है. ऐसे में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने के लिए सुनहरा अवसर है. इन भर्तियों के लिए सीएम चंपाई सोरेन ने अधिकारियों के साथ बैठक की और निश्चित समयसीमा के भीतर इन्हें संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
Advertisement

JSSC Recruitment 2024 महत्वपूर्ण सूचना: इन विभागों में होगी भर्ती

अधिकारियों के साथ इस बैठक में मुख्यमंत्री ने JSSC के सभी भर्तियों की परीक्षाओं की पूरी डिटेल्स लेने के बाद आयोग को एग्जाम कैलेंडर जारी करने के लिए भी कहा है. साथ ही JSSC के इस कैलेंडर के मुताबिक परीक्षा आयोजित करने का भी निर्देश दिया है. सीएम ने यह भी कहा कि राज्य के सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही पूरी किया जाए. सरकारी नियमावली और रोस्टर के मुताबिक इन सभी रिक्तियों को भरा जाएगा. इसके अलावा झारखंड कर्मचारी आयोग ( JSSC) की सभी परीक्षाओं में पूरी तरह से गोपनीयता और पारदर्शिता होनी चाहिए. इस प्रक्रिया में किसी तरह की ढील नहीं होने के कड़े निर्देश दिया है.

JSSC रिक्तियां : कहां कितनी वैकेंसी, देखें:

जेएसएससी द्वारा 40 हजार पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है. इसमें शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा से लेकर नगर पालिका, महिला सुपरवाइजर भर्ती समेत कई अन्य भर्तियां शामिल हैं.

परीक्षा का नाम वैकेंसी की संख्या
1) स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा:- 1868 पद

2) झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा:-153 पद

3) झारखंड नगर पालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा:-921 पद

3) झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा:- 904 पद

4) झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य इंटरमीडिएट लेवल परीक्षा:- 11000 पद

5) झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य स्नातक लेवल परीक्षा15001 पद

6) महिला सुपरवाइजर प्रतियोगिता परीक्षा:- 488 पद

7) झारखंड सामान्य स्नातक प्रतियोगिता परीक्षा:-2025 पद

8) झारखंड पैरा मेडिकल परीक्षा:- 2532 पद

इसके साथ ही सीएम ने झारखंड उत्पाद आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा और आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा भर्ती की रुकी हुई प्रक्रिया को जल्दी पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं।श. साथ ही इस महीने होने वाली आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा में उम्मीदवारों का पीईटी पूरी निगरानी और पारदर्शिता के साथ करने के लिए भी कहा है और इसे सितंबर तक पूरा करने को कहा है.