JHARKHAND NEWS : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने मल्टी पर्पज वर्कर्स के लिए खुशखबरी दी है। राज्य सरकार ने संविदा पर कार्यरत बहुद्देश्यीय कार्यकर्ता पुरुष (एमपीडब्ल्यू एम) के मानदेय में 3200 से 4400 रुपए तक की वृद्धि की है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि एमपीडब्ल्यू को यह लाभ 1 सितंबर 2024 से जुड़कर मिलना शुरू होगा। यानी राज्य में कार्यरत लगभग 1575 एमपीडब्ल्यू को पांच माह का एरियर भी मिलेगा।
स्वास्थ्य मंत्री एंव स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह के अनुमोदन के बाद निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य डॉ सीके शाही ने इस मामले पर आदेश जारी कर दिया है। इधर, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, एमपीडब्ल्यू जान हथेली पर रखकर जनता की सेवा कर रहे हैं।
ऐसे में यह वेतन वृद्धि उनके अद्वितीय योगदान को सलाम करने का एक प्रयास है। विभागीय आदेश के अनुसार, राज्य के चार जिलों, रांची, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो (जहां परिवहन भत्ता अनुमान्य है) में कार्यरत एमपीडब्ल्यू को अब एकमुश्त संविदा राशि के रूप में 31,300 रुपए जबकि, शेष 20 जिलों में 30,100 रुपए मिलेंगे।
बता दें कि इनके मानदेय में दो साल पूर्व लगभग 26 प्रतिशत का इजाफा किया गया था। दिसंबर 2023 में सरकार ने 5584 रुपए की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद इन्हें हर माह मिलने वाली एकमुश्त संविदा राशि 21316 रुपए से बढ़ाकर 26900 रुपए की गई थी। यह लाभ उन्हें 01 अप्रैल 2023 की तिथि से दिया गया था। अब मानदेय में 3200-4400 की बढ़ोतरी की गई है।
इन कर्मचारियों के मानदेय बढ़ने के साथ ही अब इनकी सैलरी बढ़कर आएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने भी इस मामले पर अपडेट देते हुए कहा कि अब एमपीडब्ल्यू वर्कर्स को 32 से 4400 रुपए ज्यादा मिलेंगे। ऐसे में उनकी जरूरतें पूरी करने में कुछ आसानी हो जाएगी। इन सभी वर्कर्स का पैसा पिछले साले के सितंबर महीने से जुड़कर आना शुरू होगा।