Skip to content
Advertisement

Jharkhand: डायन बता लोगों ने तीन महिलाओं समेत चार के साथ क्रूरता की हदे पार की!

Dumka: झारखंड में अंधविश्वास का कहर शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि तीन महिलाओं के साथ डायन का आरोप लगा ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में डायन बताकर कथित रूप से एक ही परिवार के तीन महिलाओं की जमकर पिटाई की गई है। ग्रामीणों का मन नहीं भरा तो एक ही परिवार की तीन महिलाओं को ग्रामीणों ने मैला भी पिलाया और गर्म लोहे से दाग उन्हें गंभीर रुप से घायल कर दिया। घर के एक पुरुष के साथ भी ग्रामीणों ने बर्बरता की और चारों को गांव में तड़पने के लिए छोड़ दिया गया। किसी ने उन्हें अस्पताल नहीं पहुंचाया।

Advertisement
Advertisement
Jharkhand: डायन बता लोगों ने तीन महिलाओं समेत चार के साथ क्रूरता की हदे पार की! 1
Advertisement

Also read: Chatra: अंकिता की चिता की अभी बुझी नहीं आग की झारखण्ड में सामने आया एक और हादसा

पुलिस को सूचना मिली तो घायलों को अस्पताल लाया गया। इनमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है। जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह मामला झारखंड के दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के असवारी गांव की है।