Skip to content

Train Accident: चांडिल में बड़ा रेल हादसा, दो ट्रेन आपस में टकराई, पढ़े पूरी खबर

zabazshoaib

Train Accident: झारखंड के सरायकेला जिले अंतर्गत चांडिल में शनिवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया। आद्रा रेल मंडल के चांडिल जंक्शन स्टेशन के पास सुबह करीब 4 बजे आयरन से लदी मालगाड़ी पटरी से उतर (डिरेल) गई। हादसा चांडिल स्टेशन और पितकी रेलवे गेट के बीच हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, टाटानगर से पुरुलिया की ओर जा रही मालगाड़ी चांडिल स्टेशन पार करने के बाद अचानक पटरी से उतर गई। डिरेल हुए कई डिब्बे विपरीत दिशा के ट्रैक पर जा गिरे, जिससे उस ट्रैक से आ रही दूसरी मालगाड़ी उनसे टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूसरी मालगाड़ी के भी कई डिब्बे पटरी से उतर गए।
गनीमत रही कि दोनों ही ट्रेनें मालगाड़ियां थीं। अगर इनमें से कोई यात्री ट्रेन होती तो भारी जान-माल का नुकसान हो सकता था। हादसे के वक्त आसपास के लोगों ने तेज गड़गड़ाहट की आवाज सुनी और घटनास्थल की ओर दौड़े। वहां पहुंचकर उन्होंने दोनों मालगाड़ियों को आपस में टकराया हुआ पाया।

सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है।