Skip to content
Advertisement

Jharkhand: रॉन्ग नंबर से हुआ प्यार, फिर पति को देने लगी धोखा, प्रेमिका के पति और बहनों ने प्रेमी को मौत के घाट उतारा

Divya Kumari
Advertisement
Jharkhand: रॉन्ग नंबर से हुआ प्यार, फिर पति को देने लगी धोखा, प्रेमिका के पति और बहनों ने प्रेमी को मौत के घाट उतारा 1

Jharkhand: झारखंड के पलामू से एक हैरान करने वाली खबर आयी हैl प्यार में दिवाना हुए लड़के को प्रेमिका के पति और बहनों ने मौत के घाट उतार दियाl पुलिस को एक अज्ञात लाश मिली, मामले की छानबीन में पुलिस के सामने हत्या की एक खतरनाक साजिश की कहानी सामने आईl बता दें कि पुलिस ने गुनहगारों को गिरफ्तार कर लिया हैl

Advertisement
Advertisement

क्या है पूरा मामला:

Jharkhand: सबीना और अर्जुन के बीच रान्ग नंबर से बात की शुरुआत हुईl सबीना और अर्जुन के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया था। दोनों मिलने लगे थे। इस बात की भनक सबीना के पति मंदीप कोरवा को लग गईlएक दिन मंदीप ने सबीना को फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया। पति के दबाव के आगे पत्नी ने इस रिश्ते को खत्म करना चाहा लेकिन अर्जुन अब इस रिश्ते में इतना आगे बढ़ चुका था कि वह अकेले नहीं सबीना के साथ ही लौटना चाहता था। सबीना के बहुत समझाने के बाद भी अर्जुन नहीं माना, तो सबीना ने अपने पति को सारी बातें बता दी. मंदीप ने अर्जुन के खिलाफ एक साजिश रची. इस साजिश में सबीना की दो बहनों को भी शामिल कर लिया। 23 फरवरी 2023 को सबीना ने अर्जुन को मिलने के लिए बुलाया। इस बार सबीना के साथ- साथ सबीना का पति मंदीप कोरवा सबीना की बहन सीमा देवी , मीना कोरवा इंतजार कर रहे थे. अर्जुन जैसे ही यहां पहुंचा सभी ने मिलकर उस पर हमला कर दिया और गला दबाकर अर्जुन सिंह की हत्या कर दी गयी।

हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया:

अर्जुन की हत्या के बाद गमछा से उसके हाथ पैर और मुँह बाँध दिया गया और उसके पॉकेट में रखे मोबाईल फोन एवं आधार कार्ड को निकाल कर आधार कार्ड एवं दोनों सीम को जला दिया गया एवं शव को बगल के कुँआ में डाल कर भाग निकले l

Also read: Jharkhand Bird Flu: झारखंड में बोकारो के बाद अब राजधानी रांची में बर्ड फ्लू

पुलिस को कुएं में मिला शव:

बीते 24 फरवरी को सुबह लगभग 7 बजे नावाडीह गांव के रामगढ़ थाना क्षेत्र में कुएं में एक शव मिला। शव की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन किसी ने शव की पहचान नहीं की। शव की तस्वीर पुलिस ने दूसरे थानों में और आसपास के कई व्हाट्सएप ग्रुप में भेजी । दूसरी तरफ शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

पुलिस ने मामले की जांच शुरु की:

अज्ञात शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, मृतक व्यक्ति के फोन डिटेल खंगाले गये। जांच में सबीना का नाम आया। पुलिस ने सबीना को ढूंढ निकाला. उससे पूछताछ की गई. सबीना ने इस दौरान पुलिस को सारी बाते बताई. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है सभी जेल की सलाखों के पीछे हैंl

Story By: Divya Kumari