Koderma: साइबर क्राइम का मामला लगातार बढ़ते जा रहा है। साइबर फ्रॉड करने वाले नए-नए तरीके ईजाद कर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं और उनसे मोटी रकम की ठगी कर रहे हैं। ठगों ने एक नया शातिर तरीका अपनाया है, जिसमें वे वॉयस चेंजर की मदद से लड़की की आवाज बनाकर लोगों से बातचीत करते हैं। पहले वे किसी बहाने से पीड़ित को अपने जाल में फंसाते हैं और फिर वीडियो कॉल पर अश्लील कंटेंट दिखाकर स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेते हैं और ब्लैकमेलिंग शुरू कर देते हैं। पीड़ित को बदनाम करने की धमकी देकर ठग मोटी रकम वसूलते हैं। इस तरह की ठगी के कई मामले सामने हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला में कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। 21 वर्षीय संजीत कुमार को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह कॉल गर्ल सेवा के नाम पर लोगों को ऑनलाइन ठगी करके लाखों रुपये बटोर रहा था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 8 मोबाइल फोन, 15 एटीएम कार्ड, आधार-पैन कार्ड समेत ₹12,500 नकद बरामद किए हैं। इसकी जानकारी कोडरमा पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया।

ठगी का शातिराना तरीक
वॉयस चेंजर से लड़की की आवाज बनाकर ठगी, अश्लील वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेलिंग: पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि ठगों ने एक नया शातिर तरीका अपनाया है, जिसमें वे वॉयस चेंजर की मदद से लड़की की आवाज बनाकर लोगों से बातचीत करते हैं। पहले वे किसी बहाने से पीड़ित को अपने जाल में फंसाते हैं और फिर “रजिस्ट्रेशन शुल्क” या “एडवांस पेमेंट” के नाम पर पैसे ऐंठते हैं।इसके बाद, वीडियो कॉल पर अश्लील कंटेंट दिखाकर स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेते हैं और ब्लैकमेलिंग शुरू कर देते हैं। पीड़ित को बदनाम करने की धमकी देकर ठग मोटी रकम वसूलते हैं। इस तरह की ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं, और पुलिस लगातार जांच में जुटी है।

गुप्त सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
4 मार्च की रात पुलिस को सूचना मिली कि सुभाष चौक के पास एक किराए के मकान में युवक साइबर ठगी कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी विनय कुमार की टीम ने छापा मारा और संजीत को गिरफ्तार किया। उसके कुछ साथी फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
बरामदगी
छापे के दौरान पुलिस ने 8 मोबाइल, 8 सिम, 15 एटीएम कार्ड, 3 आधार, 2 पैन-वोटर कार्ड और नकदी जब्त की। संजीत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS 2023) और आईटी एक्ट की कड़ी धाराओं (धारा 316(2), 66(B), 66(C) आदि) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने अनजान नंबरों पर भरोसा न करने की अपील
कोडरमा पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह जनता से अनजान नंबरों पर भरोसा न करने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है। साइबर ठगी के मामलों में पीड़ित अक्सर शर्मिंदगी के कारण शिकायत नहीं करते, लेकिन ऐसी घटनाओं को छिपाने से अपराधी बच निकलते हैं।
फरार आरोपियों की तलाश जारी: पुलिस अधीक्षक का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों का शीघ्र पता लगाने के लिए टीमें लगाई गई हैं। साइबर सेल भी डिजिटल सबूतों का विश्लेषण कर रहा है।