Skip to content
pmkisan-indian-currency

मोदी सरकार आपके खाते में डालने वाली है 2000 रुपये, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

News Desk
pmkisan-indian-currency

NewsDesk: विश्वव्यापी कोरोना महामारी के दौरान मोदी सरकार (Modi Govt) ने आर्थिक मदद का ऐलान किया है. इसके तहत केंद्र सरकार किसानों के खाते में 2000 रुपये डालने वाली है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (PKSY) के तहत अगले महीने किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर होने वाला है.

Advertisement
Advertisement

ऐसे पता करें अपना स्टेट्स

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को हर साल 3 किश्त में 6000 रुपये दिए जा रहे हैं. अब तक इस योजना से 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को जोड़ा जा चुका है. 1 अगस्त से सरकार आखिरी किस्त ट्रांसफर करना शुरू करेगी.

यह भी पढ़ें: क्या आपको भी नहीं मिल रहे जनधन खाते में 500 रूपये, बंद खाते को ऐसे करे एक्टिव

  1. अपने ब्राउज़र में pmkisan.gov.in लोग ऑन करें.
  2. pmkisan के होमपेज पर नेविगेशन मेनू पर जाये.
  3. फार्मर कार्नर टैब पर जाएं.
  4. बेनिफिशरी लिस्ट या बेनिफिशरी स्टेटस पर क्लिक करें.
  5. अब अपना राज्य,जिला,तहसील,गाँव सेलेक्ट करें या आधार, मोबाइल न0 व खाता क्रमांक दर्ज करें.
  6. गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें.

योजना का फायदा सिर्फ रजिस्टर किसानों को मिलता है, जिन्होंने पूर्व में आवेदन किया था. अगर आपने भी आवेदन किया था तो लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम ऊपर बताये गए निर्देशों का पालन कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना पूरी लिस्सट देख सकते हैं कते हैं.