

Accident News : डोरंडा, पटना मुख्य मार्ग स्थित घंघरीकुरा, महुआ टांड के पास आज सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना ने लोगों को दहला दिया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बोलेरो और अपाचे बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे बाइक पर सवार तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को सड़क किनारे से हटाया और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीनों में से एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक सामने से आई बाइक को देखकर चालक संभल नहीं पाया। हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।




