मुख्यमंत्री ने कहा सरकार जो कार्य योजना आपके लिए बनाती है, उसकी गठरी बनाकर गांव-गांव, पंचायत -पंचायत शिविर लगाने का कार्य किया। आपको ब्लॉक कार्यालय जाने की जरूरत ना पड़े। इसलिए आपके द्वार पर प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारियों और कर्मियों बैठा दिया है। अगर इस कार्य में कोई बिचौलिया सामने आता है, तो इसकी जानकारी दें। उस पर कार्रवाई की जाएगी। बेटियां सिर्फ डिग्री ना लें। बल्कि इससे आगे उच्च शिक्षा की ओर भी अग्रसर हों। सरकार आपको गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आर्थिक मदद करेगी। विदेश में भी शिक्षा के लिए शत प्रतिशत छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। झारखण्ड की बेटियां खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। हमने नई नीति बनाई है। अब खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि भी दिया जा रहा है। आने वाले समय में खिलाड़ियों को नौकरी में भी हिस्सा देने का विचार कर रहें हैं।
Also Read: Jharkhand News: सीएम हेमंत ने साइकिल खरीदने के लिए बच्चे-बच्चियों के बैंक खातों में डाले 220 करोड़