Bokaro: बोकारो पुलिस ने चर्चित डॉ० इरफ़ान अंसारी के इनोवा कार में हुए गोलीबारी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों की गिरफ्तारी रविवार को ही की गई है. आज पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि डॉक्टर इरफान पर हमला कर अपराधी शहर में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे इस मामले में पहले ही चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अब तक इस मामले में कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के द्वारा पूर्व में ही 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था, पुनः छापेमारी के दौरान घटना में संलिप्त अन्य दो अपराधियों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया गया.
छापेमारी में 2 लोडेड पिस्टल, 4 मैगज़ीन एवं 16 राउंड 7.65mm गोली बरामद किया गया.