Skip to content
Advertisement

CM Hemant Soren: सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर झारखंड की पीडीएस दुकानों पर कार्यवाही

CM Hemant Soren: सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर झारखंड की पीडीएस दुकानों पर कार्यवाही 1

RANCHI: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren)

के निर्देश पर राज्यभर के जनवितरण प्रणाली दुकान का औचक निरीक्षण जिला स्तर पर नियुक्त पदाधिकारियों द्वारा किया गया l

दर्जनों के लाइसेंस रद्द, सैकड़ों सस्पेंड:

इस क्रम में लोहरदगा में 63 ,गिरिडीह में 56, पाकुड़ में 66 सरायकेला – खरसावां में 39 ,हजारीबाग में 80,रामगढ़ में 46 ,देवघर में 40 ,धनबाद में 62 ,दुमका में 166 ,पलामू में 117 ,बोकारो में 78 ,गुड्डा में 94, साहिबगंज में 38 ,लातेहार में 36 ,सिमडेगा में 13, पश्चिमी सिंहभूम में 36 ,पूर्वी सिंहभूम में 55 ,गुमला में 53 ,रांची में 93 ,कोडरमा में 50, खुटी में 51 और चतरा में 65 जनवितरण प्रणाली दुकान का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से राशन कार्ड, वितरण ,अनाज उठाव ,कार्ड धारियों की संख्या ,स्टॉक मिलान पंजी एवं अधिकारिक दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गईl

दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण, कितनो के लाइसेंस भी रद्द:

औचक निरीक्षण के क्रम में हजारीबाग में 3 पीडीएस डीलर का लाइसेंस रद्द किया गया हैl वहीं 17 डीलर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया lइसके अलावा लोहरदगा के 13 दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द करने एवं 19 पीडीएस दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया l

कई डीलरों से मांगा गया स्पष्टीकरण:

पाकुड़ में एक दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द एवं नौ दुकान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैl रामगढ़ में 6 दुकानों को निलंबित एवं 40 दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गयाl पलामू में 14 और बोकारो में 56 पीडीएस दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, जबकि खूंटी में 3 दुकानों को निलंबित एवं चतरा में 6 दुकानों को निलंबित एवं 37 जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं से स्पष्टीकरण मांगा गया हैl

Story by -Divya Kumari

Advertisement
CM Hemant Soren: सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर झारखंड की पीडीएस दुकानों पर कार्यवाही 2
CM Hemant Soren: सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर झारखंड की पीडीएस दुकानों पर कार्यवाही 3