Skip to content
Advertisement

CM Hemant Soren: सीएम करेंगे मैराथन समीक्षा बैठक, राज्य के विधि-व्यवस्था पर होगा विशेष मंथन

News Desk
CM Hemant Soren: सीएम करेंगे मैराथन समीक्षा बैठक, राज्य के विधि-व्यवस्था पर होगा विशेष मंथन 1

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren)

राज्य की विधि-व्यवस्था की समीक्षा 15 जून को करेंगे। वे विधि-व्यवस्था, अन्वेषणों और सर्टिफिकेट केस की अद्यतन स्थिति, अपराध नियंत्रण, अवैध खनन, अवैध मादक पदार्थ, शराब के साथ पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति की जानकारी लेंगे।

मुख्यमंत्री अगले दिन 16 जून को राज्य के सभी जिलों में चल रही विभिन्न योजनाओं की जमीनी हकीकत को परखने के लिए समीक्षा करेंगे। इसके लिए सभी विभागों से रिपोर्ट मांगी गई है।

सीएम ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा, जेएसएलपीएस, पीएम आवास, बिरसा हरित ग्राम और अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, छात्रवृत्ति, आवासीय विद्यालय का हाल लेंगे। इसके अलावा महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के तहत पेंशन वितरण, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, ऑगनबाड़ी भवनों का निर्माण, विभाग अंतर्गत रिक्त पदों की अद्यतन स्थिति से भी अवगत होंगे।

वे जल संसाधन, नगर विकास एवं आवास, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, भवन निर्माण, पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के साथ ही स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, झारखंड कृषि ऋण माफी, किसान क्रेडिट कार्ड, बीज एवं उर्वरकों की उपलब्धता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल जीवन मिशन, खान एवं भूतत्व विभाग, जिला खनिज फाउंडेशन (ट्रस्ट) अन्तर्गत व्यय विवरणी, ऊर्जा विभाग, वन टाइम सेटलमेंट स्कीम, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, दाखिल-खारिज/नामांतरण की अद्यतन स्थिति, राजस्व न्यायालय, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, जाति/ आय/आवासीय प्रमाणपत्र, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, विभाग अंतर्गत रिक्त पदों की अद्यतन स्थिति, पंचायत स्तरीय दवा दुकान, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और उत्कृष्ट विद्यालय की स्थिति समेत प्रमुख योजनाओं की समीक्षा करेंगे।

समीक्षा को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल ने सभी विभागों के सचिव, प्रमंलीय आयुक्त, उप पुलिस महानिरीक्षक, उपायुक्त, एसएसपी, एसपी को पत्र लिखा है।

Also raed: Jharkhand News: समन्वय समिति ने कहा, भाजपा के रवैये से खारिज हुई नियोजन नीति

Advertisement
CM Hemant Soren: सीएम करेंगे मैराथन समीक्षा बैठक, राज्य के विधि-व्यवस्था पर होगा विशेष मंथन 2
CM Hemant Soren: सीएम करेंगे मैराथन समीक्षा बैठक, राज्य के विधि-व्यवस्था पर होगा विशेष मंथन 3