चिकित्सकों की मांग को देखते हुए मेडिकल प्रोटेक्शन बिल को तो तैयार कर लिया गया था ,लेकिन विधायकों के विरोध को देखते हुए मामले को प्रवर समिति में भेज दिया गया है l इससे एक बार फिर मेडिकल प्रोटेक्शन बिल लटकता दिख रहा हैl
CM Hemant Soren: सीएम ने कहा सरकार इसके पक्ष में विधेयक आना चाहिए ,लेकिन न्याय सबके लिए जरूरी
बुधवार को सदन में झारखंड विनियोग संख्या 02 विधेयक 2023 पारित हो गया हैl मेडिकल प्रोटेक्शन बिल पर चर्चाओं का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक तीन दर्जन संशोधन प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं ,जिसमें शक नहीं कि यह विधायक आना चाहिएl मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को मुख्यमंत्री के आग्रह पर स्पीकर ने प्रवर समिति में भेज दिया lइससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह डॉक्टर और मरीज दोनों से संबंधित विधेयक है lन्याय सबके साथ होना चाहिएl
मंत्री आलमगीर ने कहा ऐसा जारी रहा तो हमें लोग माफ नहीं करेंगे , सकारात्मक चर्चा की जरूरत:
विधानसभा में बुधवार को भोजनावकास के बाद ग्रह ,आपदा प्रबंधन, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा हुई lअनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर ने कहा कि सदन में आजकल शेर- ओ – शायरी बहुत हो रही हैl तंज कसते हुए कहा कि ऐसा ही रहा तो सदन के बाद एक मुशायरा भी करा लिया जाएl उन्होंने सदन में सिर्फ आरोप प्रत्यारोपण पर सवाल उठाते हुए कहा कि ,ऐसा ही जारी रहा तो हमें लोग माफ नहीं करेगे l सदन में विषयो पर सकारात्मक चर्चा होनी चाहिएl 15 दिन में देखा कि जनता का सवाल गौन रहाl इस दौरान उन्होंने हमारी सरकार के 3 साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश किया lकहा जनता से जो वादा किया, उस पर काम किया lगरीबों के लिए योजना लाएंl
Story by -Divya Kumari