Jharkahnd Unemployment Rate: मार्च में देश में बेरोजगारी दर 3 माह के उच्च स्तर से 7.8% पर रही हैl सेंटर फॉर मनिटरिंग इंडियन इकोनामी (सीएमआइई )के डाटा के अनुसार ,दिसंबर 2022 में बेरोजगारी दर बढ़कर 8.30 प्रतिशत पर पहुंच गई थी, जो जनवरी और फरवरी में गिरकर क्रमश :7.14 व 7.45 प्रतिशत पर आ गई थीl
Jharkahnd Unemployment Rate: सीएमआइई के अनुसार ,पिछले महीने शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 8.4% और ग्रामीण क्षेत्रों में 7.5% रही थी l जहां तक झारखंड की बात है तो ,यहां मार्च में 17.6% बेरोजगारी दर रहीl सीएमआइई के प्रबंध निदेशक महेश व्यास का कहना है कि मार्च 2023 में श्रम बाजार में गिरावट से बेरोजगारी दर में वृद्धि हुई हैl इसका असर श्रम बल भागीदारी दर पर भी पड़ा है और यह 39.9% से घटकर 39.8% रही हैl
Also read: Jharkhand News: झारखंड के स्कूलों में टाइम टेबल में हुआ बड़ा बदलाव, जानें नया टाइम टेबल!
Story by -Divya Kumari