Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Jharkhand: झारखण्ड का बेटा जनार्दन झा (Janardan Jha) बॉलीवुड में कर रहा है धमाल

Ranchi: जनार्दन झा (Janardan Jha) जो कि चन्दन कियारी बोकारो के रहने वाला है। इन दिनों जनार्दन झा(Janardan Jha) बॉलीवुड के बड़े बड़े बैनर मे लागातर करते आ रहे हैं। अभी हाल हि मे एक फिल्म 2  December  को रिलिज हुआ एन एक्शन हीरो(An Action Hero) जिसका मुख्य कलाकर के रूम में आयुषमान खुराना है। इनके साथ झारखण्ड(Jharkhand) के बेटा जनार्दन झा (Janardan Jha) ने  काम किया। जिसके निर्देशक आनन्द लेयर और निर्माता  टी सीरीज (T-Series) है।  जनार्दन झा(Janardan Jha) इस्के पहले भी आयुषमान खुराना के साथ धर्मा  Dharma production से एक ऐड फ़िल्म  से डेबू हुआ था। फिर अभी टी सीरीज से जनार्दन झा (Janardan Jha) एक से बढ़ कर एक दिग्ज् कलाकारो के साथ काम  किया है ,अमिताभ बच्चन,अनुपम खेर, रणवीर सिंह, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, प्रोसेनजीत, कमोड  मिश्रा, राजेश शर्मा, सुश्मिता सैन आदि कलाकारों के साथ काम किया।


निर्देशक – प्रकाश झा, महेश भट्ट, विक्रम भट्ट, कारण जोहर,भूषण कुमार, अशोक आनन्दा ,आदि जैसे निर्देशक और निर्माता  के साथ काम किये, इसके अलावा जनार्दन झा  बालाजी टेलीफिल्म मै  काफी TV सीरियल  किया है। जैसे Kumkum Bhagya, Kundli Bhagya, Parineeti, नागिन, yah Hai Chahte,
सोनी टीवी चैनल मेडम सर, इसके अलावा, Netflix ke web series, MX Player ki web series, jio cinema ki web series, zee 5 के वेब सीरीज की है।
जनार्दन झा (Janardan Jha) ने अपने एक्टिंग के जरिए झारखण्ड के मान सामान मुम्बई में स्थापित किया है।