Skip to content
Advertisement

Jharkhand News: विधायक अमर कुमार बावरी को मिला नेता प्रतिपक्ष का दर्जा

Jharkhand News: विधायक अमर कुमार बावरी को मिला नेता प्रतिपक्ष का दर्जा 1

Jharkhand News:

भाजपा के चंदनक्यारी से विधायक और पूर्व मंत्री अमर बाउरी को झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिल गया है. विधानसभा सचिवालय ने इस संबंध में मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है. विधानसभा के प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर की अधिसूचना के अनुसार बाउरी को 16 अक्टूबर की तिथि से ही नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिया गया है. उल्लेखनीय है कि 2019 में दिसंबर महीने में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से ही नेता प्रतिपक्ष का पद खाली था. राज्य के मुख्य विरोधी दल भाजपा ने चुनाव के तुरंत बाद इस पद के लिए किसी का चयन नहीं किया था. बाद में फरवरी 2020 में बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व वाली झारखंड विकास मोर्चा के भाजपा में विलय होने के बाद मई 2020 में उन्हें भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है था. लेकिन उनके खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष के न्यायाधिकरण में दलबदल का मामला लंबित रहने कारण अब तक उन्हें नेता प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता नहीं दी गई थी. करीब तीन महीने के इंतजार के बाद केन्द्रीय राज्य पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक विभाग मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पत्र भेज कर जानकारी दी कि अमर कुमार बाउरी को भाजपा विधायक दल के नेता और जय प्रकाश पटेल को सचेतक की कमान सौंपने की बात केंद्रीय नेतृत्व से कहीं है, जिसकी औपचारिक मंजूरी मिल गई है और इस संबंध में वह आगे की कार्रवाई करें. इसके बाद ही भाजपा ने विधानसभा सचिवालय को इस संबंध में सोमवार को पत्र भेजा था.

Also read: Jharkhand News: बीजेपी ने अमर कुमार बाउरी को बनाया विधायक दल का नेता, जेपी भाई पटेल को दी सचेतक की जिम्मेदारी

Advertisement
Jharkhand News: विधायक अमर कुमार बावरी को मिला नेता प्रतिपक्ष का दर्जा 2
Jharkhand News: विधायक अमर कुमार बावरी को मिला नेता प्रतिपक्ष का दर्जा 3