Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Jharkhand News: झारखंड मंत्रालय में बढ़ाई गई सुरक्षा, अब पत्रकारों को भी दिखाना होगा पहचान पत्र

Divya Kumari

Ranchi: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 15 अप्रैल की रात काल्विन अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाते वक्त अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद झारखंड मंत्रालय में भी अलर्ट हैl

Jharkhand News: सुरक्षाबलों को निर्देश पत्रकारों को पहचान पत्र जांच और संदिग्त चेहरा दिखे तो विधिवत सत्यापन करें

मंत्रालय की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों को यह निर्देश दिया गया है कि कोई भी संदिग्ध चेहरा दिखे तो उसका विधिवत सत्यापन करें l यह निर्देश खासकर पत्रकारों के लिए है ,क्योंकि झारखंड मंत्रालय में यूट्यूब , वेब पोर्टल से लेकर विभिन्न मीडिया संस्थानों के पत्रकारों का आना-जाना लगा रहता है lसुरक्षा बलों को निर्देश है कि ऐसे पत्रकारों का पहचान पत्र देखने व सत्यापन के बाद ही मंत्रालय परिसर में जाने दे lमंत्रालय में सुरक्षा बलों ने बताया कि जो नियमित आते हैं, उन्हें भी पहचानते हैं lउनसे कोई समस्या नहीं है lनए चेहरे पर नजर रखने के लिए ऊपर से निर्देश हैl

झारखंड मंत्रालय में बाहरी व्यक्ति घुसते हैं ,तो उन्हें गेट पर ही सुरक्षा बल रोकते हैं और उनका सत्यापन करने के बाद ही अंदर जाने देते हैंl यह नियमित होता है ,पत्रकारों की जांच के लिए आदेश पहली बार हुआ हैl

Story by -Divya Kumari

Also read: Jharkhand: पंचायत प्रतिनिधियों को मानदेय देने की तरफ बढ़ी हेमंत सरकार