Jharkhand News: झारखंड कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन में हुई। इस बैठक में कैबिनेट ने योगेंद्र प्रसाद महतो को पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष मनोनीत करने की सहमति हुई है जिसका कार्यकाल 3 वर्षों का होगा बताते चलें कि झारखंड में नेता प्रतिपक्ष नहीं होने के कारण पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष अब तक नहीं नियुक्त किया गया था। कुछ महीने पहले ही अमर बाउरी को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया था। पिछड़ा वर्ग आयोग बनने से झारखंड में जातीय सर्वेक्षण की संभावना बढ़ी है। बताते चले की जातीय सर्वेक्षण नहीं होने के कारण राज्य में नगर निकाय चुनाव अब तक नहीं हो पाया है। पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन होने से राज्य में नगर निकाय चुनाव की संभावना बढ़ी है।
Jharkhand News: गोमियो के पूर्व विधायक है योगेंद्र प्रसाद महतो:-
बता दें कि गोमियो विधानसभा के विधायक के रूप में योगेंद्र प्रसाद महतो अपनी सेवा दे चुके हैं। राज्य समन्वय समिति के सदस्य भी हैं। बताते चले कि दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद माता ने मंगलवार को ही राज्य समन्वय समिति से इस्तीफा दे दिया है। योगेंद्र प्रसाद महतो अभी चेन्नई में स्वास्थ्य संबंधी के लिए
गए हुए हैं।