Skip to content
Advertisement

Jharkhand Teacher Jobs: झारखंड में प्रारंभिक विद्यालयों में बहाल होंगे उर्दू के 7232 सहायक आचार्य, प्रस्ताव को सीएम हेमंत की मंजूरी

zabazshoaib
Jharkhand Teacher Jobs: झारखंड में प्रारंभिक विद्यालयों में बहाल होंगे उर्दू के 7232 सहायक आचार्य, प्रस्ताव को सीएम हेमंत की मंजूरी 1

Jharkhand Teacher Jobs: सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड के प्रारंभिक विद्यालयों में उर्दू के लिए सहायक आचार्य के 7232 पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दे चुकी है। इनमें प्राथमिक विद्यालयों (वर्ग 1 से 5) के लिए 5478 एवं उच्च प्राथमिक (वर्ग 6 से 8) विद्यालयों में 1754 पद शामिल हैं। बता दें कि पूरे राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में उर्दू के सहायक शिक्षकों के लिए 4401 पद स्वीकृत हैं। इनमें 689 उर्दू शिक्षक के पदों पर नियुक्ति की गई, जबकि 3712 पद रिक्त हैं. ऐसे में राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में उर्दू के सहायक शिक्षकों के स्वीकृत पदों के रिक्तयों के उक्त पदों पर सहायक आचार्य का पद सृजन एवं वेतनमान परिवर्तित किया गया है।

Jharkhand Urdu Teacher Jobs: 7981 सहायक आचार्य का पद किया जाना है सृजित

Jharkhand Teacher Jobs: झारखंड के सभी जिलों के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्यनरत उर्दू छात्रों के क्रम में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (रांची) के प्रतिवेदन के आधार पर कुल 7981 सहायक आचार्य का पद सृजित किया जाना है। इसमें प्राथमिक विद्यालयों में 6167 एवं मध्य विद्यालयों में 1754 सहायक आचार्य का पद है, लेकिन प्राथमिक विद्यालयों में इंटर प्रशिक्षित 689 उर्दू सहायक शिक्षक कार्यरत हैं। इसलिए झारखंड के प्राथमिक विद्यालयों में 5478 एवं मध्य विद्यालयों में 1754 (कुल 7232 पद) सहायक आचार्य का पद सृजित किया गया है।

Also read: Jharkhand Teacher Vacancy: झारखंड के इस केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों की होगी सीधी भर्ती!

Advertisement
Jharkhand Teacher Jobs: झारखंड में प्रारंभिक विद्यालयों में बहाल होंगे उर्दू के 7232 सहायक आचार्य, प्रस्ताव को सीएम हेमंत की मंजूरी 2
Jharkhand Teacher Jobs: झारखंड में प्रारंभिक विद्यालयों में बहाल होंगे उर्दू के 7232 सहायक आचार्य, प्रस्ताव को सीएम हेमंत की मंजूरी 3