Jharkhand Para Teachers: झारखंड राज्य के पारा शिक्षकों (Jharkhand Para Teachers)
अधियाचित पद जेएसएससी (JSSC)
Jharkhand Para Teachers: जेएसएससी (JSSC) को भेजी गयी अधियाचना के अनुसार 26001 पद में से 12869 पद झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के अंतर्गत कार्यरत पारा शिक्षक संविदा कर्मियों के लिए आरक्षित है, जबकि 13132 पद गैर पारा अभ्यर्थियों के लिए है. प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक के लिए 11000 और मध्य विद्यालय में कक्षा छह से आठ तक के लिए 15001 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. राज्य प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में सहायक आचार्य के 50 हजार पद सृजित हैं. प्रथम चरण में 26001 शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. इसके बाद शेष पदों पर नियुक्ति होगी. दूसरे चरण की नियुक्ति के पूर्व झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा लेने की तैयारी है. पात्रता परीक्षा के बाद दूसरे चरण की नियुक्ति होगी.
Also read: JSSC Vacancy 2023: JSSC ने उत्पाद विभाग में फिर निकाली भर्ती, 10वीं पास कर सकते है आवेदन