Skip to content
Advertisement

Jharkhand: 35 साल बाद जब छात्र स्कूल लौटा, तब बन चुका था राजधानी के कमिश्नर

zabazshoaib

RanchI: छात्र अपने पुराने मित्रों के साथ बुधवार को रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचा, उसने स्कूल के टीचर्स, छात्रों के प्रत्येक कक्षा में जाकर बात किया और वहां की जानकारी लिया। शिमला डिवीजन के कमिश्नर प्रियातू मंडल ने 35 वर्ष पूर्व यहीं से अपने प्राथमिक शिक्षा अर्जित किया था।

Advertisement
Advertisement
Jharkhand: 35 साल बाद जब छात्र स्कूल लौटा, तब बन चुका था राजधानी के कमिश्नर 1
Advertisement

Jharkhand Congress: झारखंड कांग्रेस के 3 विधायकों को बंगाल पुलिस ने 2 करोड़ से अधिक कैश के साथ किया गिरफ्तार

किसी विद्यालय के लिए गर्व की बात क्या होगी जब उसका एक छात्र 35 वर्ष बाद विद्यालय आता है तो वह सफलता का परचम लहरा चुका होता है और राज्य की राजधानी का कमिश्नर हो। बुधवार को ऐसा ही नजारा था, चक्रधरपुर रेलवे इंग्लिश मीडियम में, जब शिमला के कमिश्नर प्रियातू मंडल 35 वर्षों के बाद स्कूल लौटे और भावुक हो गए।

रिम्स परिसर में सस्ती दवाई बेचने वाली दुकान “दवाई दोस्त” होगी बंद, रिम्स निदेशक ने हटाने का दिया नोटिस dawai dost rims ranchi

शिमला राजधानी के कमिश्नर बताते हैं कि उनकी शिक्षा रेलवे इंग्लिश मीडियम में ही कक्षा नर्सरी से दूसरी तक की थी बचपन के दिनों को याद करते हुए वे भावुक हो गए। अपने सरकारी क्वार्टर को दिखाने के लिए अपने मित्रों के साथ गया।

बताते चलें कि प्रियातू मंडल 2006 के आईपीएस अधिकारी है जो अब शिमला डिवीजन के कमिश्नर बन चुके हैं।