Skip to content
Advertisement

Ramgarh Upchunav: आजसू ने किया उम्मीदवार का ऐलान, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता होंगी NDA प्रत्याशी

Ramgarh Upchunav: 27 फरवरी को होने जा रहे रामगढ़ उपचुनाव में सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों को लेकर जुटी हुई हैं। कुछ ने पहले ही अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है, वहीं आजसू ने गुरुवार को केंद्रीय बैठक के बाद उम्मीदवार का ऐलान किया। आजसू ने अपने तरफ से सुनीता चौधरी को मैदान में उतारा है।
बताते चलें कि सुनीता चौधरी ने रामगढ़ से 2019 का विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी है। लेकिन यूपीए की ममता देवी से हार गईं थीं।

Ramgarh Upchunav: आजसू के समर्थित उम्मीदवार को भाजपा का होगा समर्थन

बताते चलें कि रामगढ़ उपचुनाव में भाजपा और आजसू साथ में होंगे। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि- इस बार एनडीए साथ है। रामगढ़ में एनडीए की जीत महा गठबंधन सरकार के पतन की शुरुआत होगी।

Also Read: Ramgarh By-Election 2023: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की हुई घोषणा, इस दिन होगी वोटिंग 2 मार्च को आयेंगे नतीजे

2019 के विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) में हार को छोड़ दें तो 2005 से 2014 तक यहां आजसू ने जीत हासिल की है। सुनीता चौधरी के पति और मौजूदा लोकसभा सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी सीट पर लगातार तीन बार चुनाव जीते हैं। वैसे आंकड़े कहते हैं कि यदि 2019 में बीजेपी और आजसू साथ में मिलकर चुनाव लड़े होते, तो जीत एनडीए की होती।

कांग्रेस ने प्रत्याशी का ऐलान अब तक नहीं किया है। इस उपचुनाव में देखना यह दिलचस्प रहेगा कि कांग्रेस पूर्व विधायक ममता देवी के पति बजरंग महतो को मौका देती है या नहीं।

Advertisement
Ramgarh Upchunav: आजसू ने किया उम्मीदवार का ऐलान, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता होंगी NDA प्रत्याशी 1