Sahibganj: झारखंड हृदय चिकित्सा योजना अंतर्गत निशुल्क जांच एवं निशुल्क हार्ट ऑपरेशन हेतु आज ज़िले से 30 लोगों को बस के माध्यम से रवाना किया गया।
जहां Sahibganj उपायुक्त राम निवास यादव ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने रोगियों से बातचीत की एवं उनके अच्छे स्वास्थ्य की मंगल कामना किया।
आपको बता दें कि सर्वप्रथम जिले से गए इन 30 लोगों का रांची के रिम्स में स्क्रीनिंग किया जाएगा तत्पश्चात वैसे रोगी जिन्हें हृदय ऑपरेशन की आवश्यकता होगी योजना अंतर्गत (पीएमएनआरएफ अस्पताल) राजकोट एवं अहमदाबाद में राज्य सरकार द्वारा उनका मुफ्त ऑपरेशन कराया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार रोगियों के आने-जाने एवं उसके एक सहचर के लिए एकमुश्त ₹10000 की राशि पीएमएनआरएफ को उपलब्ध भी करा रही है।
राज्य सरकार द्वारा राज्य वासियों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुख सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस योजना का संचालन किया जा रहा है। इसमें हृदय रोगियों का मुफ्त जांच और ऑपरेशन किया जाएगा।