Also Read: पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के खिलाफ 29 जून को कांग्रेस करेगी धरना-प्रदर्शन
नाम वापस लेने पर तारिक अनवर ने कहा कि पहले मेरे नाम की कोई चर्चा नहीं थी। पार्टी आलाकमान ने मुझे उम्मीदवार बनाया। इसके बाद यह पता चला कि प्रत्याशी बनने के लिए बिहार के वोटर लिस्ट में नाम होना जरूरी है। मैं कई बार लोकसभा और राज्यसभा का सदस्य रहा हूं और मेरा दिल्ली के वोटर लिस्ट में नाम है।
बिहार विधान परिषद के 9 सीटों के लिए 6 जुलाई को चुनाव होना है। इसमें तीन सीटें जदयू, तीन राजद, दो भाजपा और एक कांग्रेस के खाते में जानी तय है। विधान परिषद में अभी 29 सीटें खाली है। इसमें 12 मनोनयन कोटा, 9 विधानसभा, चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के हैं। वर्तमान में जदयू के 20, भाजपा के 16, राजद के तीन, लोजपा और हम के एक-एक, कांग्रेस के दो और निर्दलीय दो विधान परिषद सदस्य हैं।