Skip to content
Advertisement

कांग्रेस ने विधान परिषद चुनाव के लिए बदल दिया उम्मीदवार, तारिक अनवर की जगह समीर सिंह को बनाया प्रत्याशी

News Desk

बिहार कांग्रेस ने विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवार बदल दिया है। तारिक अनवर की जगह अब समीर सिंह कांग्रेस की तरफ से एमएलसी प्रत्याशी होंगे। तकनीकी वजह से तारिक अनवर का नाम पार्टी ने वापस लिया है। तारिक अनवर का नाम और पता दिल्ली का होने के कारण उनका नामांकन नहीं कराया गया।

Advertisement
Advertisement

Also Read: पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के खिलाफ 29 जून को कांग्रेस करेगी धरना-प्रदर्शन

नाम वापस लेने पर तारिक अनवर ने कहा कि पहले मेरे नाम की कोई चर्चा नहीं थी। पार्टी आलाकमान ने मुझे उम्मीदवार बनाया। इसके बाद यह पता चला कि प्रत्याशी बनने के लिए बिहार के वोटर लिस्ट में नाम होना जरूरी है। मैं कई बार लोकसभा और राज्यसभा का सदस्य रहा हूं और मेरा दिल्ली के वोटर लिस्ट में नाम है।

बिहार विधान परिषद के 9 सीटों के लिए 6 जुलाई को चुनाव होना है। इसमें तीन सीटें जदयू, तीन राजद, दो भाजपा और एक कांग्रेस के खाते में जानी तय है। विधान परिषद में अभी 29 सीटें खाली है। इसमें 12 मनोनयन कोटा, 9 विधानसभा, चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के हैं। वर्तमान में जदयू के 20, भाजपा के 16, राजद के तीन, लोजपा और हम के एक-एक, कांग्रेस के दो और निर्दलीय दो विधान परिषद सदस्य हैं।

Advertisement
कांग्रेस ने विधान परिषद चुनाव के लिए बदल दिया उम्मीदवार, तारिक अनवर की जगह समीर सिंह को बनाया प्रत्याशी 1