Skip to content
Advertisement

अगस्त में इतने दिनों तक बंद रहेंगे बैंक: देखें पूरी लिस्ट

कोरोना महामारी के कारण देश भर में होने वाली त्योहारों पर ग्रहण लग गया है, त्योहारों में जहाँ लोग एक दूसरे से खुशियों के साथ मिलते थे और प्यार बाटते थे अब उनका प्यार एवं दोनों फीके पड़ चुके है. जीवन बचाने के लिए मास्क और सैनिटाइजर लोगो का दिन चरिया में शामिल हो चूका है.
Arti Agarwal
अगस्त में इतने दिनों तक बंद रहेंगे बैंक: देखें पूरी लिस्ट 1

कोरोना महामारी के कारण देश भर में होने वाली त्योहारों पर ग्रहण लग गया है, त्योहारों में जहाँ लोग एक दूसरे से खुशियों के साथ मिलते थे और प्यार बाटते थे अब उनका प्यार एवं दोनों फीके पड़ चुके है. जीवन बचाने के लिए मास्क और सैनिटाइजर लोगो का दिन चरिया में शामिल हो चूका है.

अगस्त में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक:

अगस्त के महीने में एक साथ कई त्योहार आ गए है. बकरीद, रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस, गणेश चतुर्दशी, मुहर्रम और हरितालिका तीज समेत कई राष्ट्रीय और स्थानीय पर्व पड़ रहे हैं। जिस कारण अगस्त में बैंक कई दिन बंद रहेंगे। साथ ही अगस्त माह में 5 रविवार भी पड़ रहे है. 8 और 29 अगस्त को क्रमश: दूसरे और चौथे शनिवार के कारण भी बैंक बंद रहेंगे। तो अगर अगस्त में बैंक से जुड़े काम-काज को निपटाने के लिए जरूरी है कि आपको पहले से पता हो कि बैंक कब-कब बंद रहेंगे?

Also Read: कोरोना काल में झारखंड बीजेपी के 8 नए जिला कार्यालयों का उद्घाटन, जेपी नड्डा करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन

इस दिन और तारीख को बंद रहेंगे बैंक:

  • 01 अगस्त, शनिवार, बकरीद
  • 03 अगस्त, सोमवार, रक्षाबंधन
  • 11 अगस्त, मंगलवार, कृष्ण जन्माष्टमी
  • 12 अगस्त, बुधवार, कृष्ण जन्माष्टमी
  • 15 अगस्त, शनिवार, स्वतंत्रता दिवस
  • 21 अगस्त, शुक्रवार, तीज (हरितालिका)
  • 22 अगस्त, शनिवार, गणेश चतुर्थी
  • 30 अगस्त, रविवार, मुहर्रम
  • 31 अगस्त, सोमवार, ओणम

चंडीगढ़, पणजी और गंगटोक में बंद नहीं रहेंगे बैंक:

आरबीआई की बैंक हॉलीडे लिस्ट के मुताबिक एक अगस्त को चंडीगढ़, पणजी और गंगटोक को छोड़ लगभग सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे। बता दें ईद उल-अज़हा बकरीद का त्योहार 1 अगस्त को मनाया जाएगा। मरकजी चांद कमेटी के मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली व शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने बताया कि मंगलवार को ईदुल अजहा का चांद नजर नहीं आया है। लिहाजा बकरीद का त्योहार एक अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा।

Advertisement
अगस्त में इतने दिनों तक बंद रहेंगे बैंक: देखें पूरी लिस्ट 2
अगस्त में इतने दिनों तक बंद रहेंगे बैंक: देखें पूरी लिस्ट 3