Skip to content
spice-jet

SpiceJet का 1+1 ऑफर, मात्र इतने रुपये की बुकिंग में पाएं एक टिकट मुफ्त

spice-jet

NewsDesk: SpiceJet ने अपने यात्रियों के लिए एक शानदार ऑफर लाया है. जिसमें मात्र 899 रुपये में टिकट ऑफर (Ticket Offer) किया जा रहा है. साथ ही कंपनी यात्रियों को टिकट खरीदने पर एक टिकट मुफ्त (Free Ticket) दे रही है. सेल सिर्फ 5 दिनों के लिए ही खुली है.

SpiceJet के अनुसार कुछ सेक्टर्स में 899 रुपये में फ्लाइट टिकट खरीदे जा सकते हैं. यात्री इस योजना के तहत 3-7 अगस्त तक ऑनलाइन टिकेट बुकिंग (Booking) कर सकते हैं. कंपनी ने ऐसा ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को लुभाने की कोशिश में इस ऑफर मेें मुफ्त टिकेट वाउचर दे रही है.

Also Read: मोदी सरकार आपके खाते में डालने वाली है 2000 रुपये, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस